PM Modi in Bihar : बिहार में चुनावी बिगुल बजने में भले ही अभी 9-10 महीने का समय है लेकिन पक्ष-विपक्ष दोनों ओर से मोर्चा संभाल लिया गया है. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के भागलपुर पहुंचे. मोदी ने यहां विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जो लोग जंगल राज में विश्वास करते हैं, वे हमारी विरासत और आस्था से नफरत करते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता महाकुंभ का दुरुपयोग करने वालों को कभी माफ नहीं करेगी.
PM Modi in Bihar: महाकुंभ को गाली देने वालों को कभी मांफ नहीं करेगा बिहार
प्रधानमंत्री ने राज्य में एनडीए गठबंधन की सरकार की एक भी उपलब्धि की बात तो नहीं की लेकिन नए वादों की झड़ी लगा दी. मंच पर नीतीश कुमार की मौजूदगी में भागलपुर जिले में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम मोदी ने कहा, महाकुंभ के समय मंदराचल की धरती पर आने के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “इस धरती में आस्था है, विरासत है और विकसित भारत की संभावनाएं हैं. यह शहीद तिलका मांझी की धरती है. यह सिल्क सिटी भी है. यहां महाशिवरात्रि की तैयारियां चल रही हैं. ऐसे पवित्र समय में मुझे देश के कई लोगों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की एक और किस्त भेजने का सौभाग्य मिला है.”
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर लालू यादव के कुंभ को लेकर दिए बयान पर भी निशाना साधा और कहा, “जंगल राज में विश्वास रखने वाले ये लोग (राजद) हमारी विरासत और हमारी आस्था से नफरत करते हैं”.
प्रधानमंत्री ने कहा यूरोप की पूरी आबादी से भी ज्यादा लोगों ने एकता के महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाई है. लेकिन “राम मंदिर से चिढ़े लोग महाकुंभ को कोसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. मैं जानता हूं कि बिहार महाकुंभ को गाली देने वालों को कभी माफ नहीं करेगा.”
पिछले सप्ताह राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने महाकुंभ मेले को “अर्थहीन” बताकर विवाद खड़ा कर दिया था. उन्होंने नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया था, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी.
पीएम ने किए भविष्य के वादे, दिखाए अच्छे दिन के सपने
कुंभ के अलावा प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारा भागलपुर सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रुप से बहुत महत्वपूर्ण रहा है. हम नालंदा विश्वविद्यालय के प्राचीन गौरव को आधुनिक भारत से जोड़ने का काम शुरू कर चुके हैं. नालंदा विश्वविद्यालय के बाद अब विक्रमशिला में भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाई जा रही है. जल्द ही केंद्र सरकार इस पर काम शुरु करने वाली है.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “बिहार की एक और बड़ी समस्या का समाधान NDA सरकार कर रही है. नदियों पर पर्याप्त पुल ना होने के कारण बिहार को अनेक समस्याएं होती हैं. आपको आने जाने में दिक्कत ना हो इसके लिए हम तेजी से काम कर रहे हैं. अनेक पुल बनवा रहे है. यहां गंगाजी पर 4 लेन के पुल के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. इस पर 1100 करोड़ से ज्यादा खर्च किए जा रहे हैं.”
इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “बीते वर्षों में सरकार के प्रयासों से भारत का कृषि निर्यात बहुत अधिक बढ़ा है. इससे किसानों को उनकी उपज की ज्यादा कीमत मिलने लगी है. पीएम ने बजट में मखाने को लेकर की गई योजना का भी जिक्र किया. ”
विपक्ष ने मांगा पिछले 20 सालों का हिसाब
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में सरकार क्या करेगी तो बताया लेकिन पिछले 20 साल में उनकी एनडीए सरकार ने बिहार के लिए क्या किया बताना भूल गए.
पीएम भले ही आगे देखकर चुनाव लड़ना चाहते हो लेकिन विपक्ष ने उनके आने से पहले ही पुराने वादे याद कर उनके लिए कई सवाल तैयार रखे थे.
जहां कांग्रेस ने पीएम से 4 सवाल पूछे..
1.मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और भागलपुर के लिए वादे के मुताबिक एयरपोर्ट कहां हैं? पीएम ने 18 अगस्त 2015 को पूर्णिया में एयरपोर्ट बनाने का वादा किया था.
2.बिहार में इतने जरूरी प्रोजेक्ट अधूरे क्यों पड़े हैं? 2015 में बिहार की जनता से 1.25 लाख करोड़ के पैकेज का बड़ा वादा किया था. इस पैकेज में से 54,713 करोड़ रुपये सड़क और पुल परियोजनाओं के लिए निर्धारित किए गए थे. गंगा, सोन और कोसी नदियों पर कई पुल, राष्ट्रीय राजमार्ग और 12 रेलवे ओवरब्रिज बनाए जाने थे.
3.भागलपुर की सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन की संभावनाओं को संवारने के लिए मोदी सरकार ने क्या किया?—यहां की टेक्सटाइल इंडस्ट्री, मंजूषा पेंटिंग्स और भगवान महावीर का जन्मस्थल प्रसिद्ध हैं. लेकिन ये सभी सरकारी उपेक्षा के शिकार हैं.
4.बिहार को अब तक विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला, जबकि प्रधानमंत्री ने खुद इसका वादा किया था?
तो वहीं आरजेडी ने पीएम के दौरे से पहले किसानों की आय से लेकर राज्य के विशेष दर्जे और इस बजट में बिहार के लिए की गई घोषणाओं पर सवाल उठाए. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, बजट में इन्होंने बिहार को ठगने का काम किया…इन्हें बिहारियों से मतलब नहीं है…ये आ रहे हैं तो ये गरीबी मिटाने के लिए नहीं बल्की जनता को भ्रमित करने आ रहे हैं…
अच्छे दिन के सपनों पर लड़ेगी बीजेपी बिहार चुनाव
वैसे पीएम के इस दौरे ने बिहार चुनाव को लेकर कई चीज़े साफ कर दी. बीजेपी इस चुनाव में केंद्र में 11 साल और बिहार में लगभग 21 साल सत्ता में रहने के दौरान किए काम पर नहीं बल्कि भविष्य के सुनहरे सपनों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. पीएम भागलपुर में लोगों को आने वाले अच्छे दिनों की तस्वीर दिखाने में लगे थे.
लेकिन विपक्ष बीजेपी और नीतीश के जुमलों को जनता के दिलों में पहुंचने से पहले ही पुराने वादों की याद दिला रहा है. लेकिन बीजेपी है कि राज्य में 20 साल बाद भी सिर्फ लालू के जंगल राज का डर दिखा कर चुनाव जीतने की तैयारी में हैं.
ये भी पढ़ें-Katrina at Maha Kumbh: संगम में लगाई डुबकी, सास भी थी साथ, कहा- ‘मैं बहुत भाग्यशाली हूं’