Ayodhya Ram Mandir: अय़ोध्या में आज विवाह पंचमी के शुभ मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने श्री राम मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्वज फरहाकर इस मंदिर के निर्माण कार्य के पूरा होने की घोषणा कर दी है. मंदिर के शिखर पर लगने वाले धर्म ध्वज के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल हुए. प्रधानमंत्री मोदी ने मोहन भागवत के साथ मिलकर श्रीराम मंदिर के 191 फुट ऊंचे शिखर पर भगवा धर्म ध्वज फहराया.
#WATCH | Ayodhya | PM Modi and RSS Chief Mohan Bhagwat ceremonially hoisted the saffron flag atop the Shikhar of the sacred Shri Ram Janmabhoomi Temple, marking the completion of the temple’s construction.#PMModi #Ayodhya #AyodhyaRamMandir pic.twitter.com/wE4h52dQEt
— TIMES NOW (@TimesNow) November 25, 2025
Ayodhya Ram Mandir:धर्मध्वज की स्थापना के साथ मंदिर का निर्माण कार्य पूरा
PM मोदी और RSS के प्रमुख मोहन भागवत ने पवित्र श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा झंडा फहराया, जो मंदिर का निर्माण पूरा होने का प्रतीक है.10 फीट ऊंचे और 20 फीट लंबे समकोण वाले तिकोने झंडे पर एक चमकते सूरज की तस्वीर है, जो भगवान श्री राम की चमक और वीरता का प्रतीक है. इस पर कोविदारा पेड़ की तस्वीर के साथ ‘ॐ’ लिखा है. खास बात यह है कि इस धर्म धव्ज को फहराने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने एक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और एक पुली का प्रयोग किया.
#WATCH || Ayodhya (Uttar Pradesh): Prime Minister @narendramodi offers prayers at the #Sheshavtar Mandir within Shri Ram Janmabhoomi Tirth Kshetra, one of the rare temples dedicated to Lord Lakshmana in India.@PMOIndia | @MIB_India | #PMModi | #Ayodhya | #UttarPradesh |… pic.twitter.com/GICSIcEnfH
— All India Radio News (@airnewsalerts) November 25, 2025
प्रधानमंत्री ने ध्वजारोहण से पहले मंदिर में की आरती
ध्वजारोहण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत ने ध्वजारोहण समारोह से पहले अयोध्या राम मंदिर में रामलला की आरती की. दोनों ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला गर्भ गृह में पूजा की. इससे पहले, उन्होंने माता अन्नपूर्णा मंदिर में पूजा की. उन्होंने राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में सप्तमंदिर में भी पूजा की. इसके बाद वे राम मंदिर परिसर में शेषावतार मंदिर गए. इस कार्यक्रम में बाबरी केस के एक मुद्दई के बेटे भी खास मेहमानों में शामिल हुए.
#WATCH || Ayodhya, Uttar Pradesh: PM @narendramodi and Sarsanghchalak Mohan Bhagwat perform aarti at Ram Lalla Garbha Grah.@PMOIndia | @MIB_India | #PMModi | #Ayodhya | #UttarPradesh | #ShriRamJanmabhoomi | #DhwajarohanUtsav | #AyodhyaDhwajarohan | #RamLallaGarbhaGrah pic.twitter.com/wSFOxcS0j6
— All India Radio News (@airnewsalerts) November 25, 2025
भव्य कार्यक्रम में वंचित वर्ग के लोगों को भी शामिल किया गया
आज के राममंदिर के भव्य कार्यक्रम की खासियत ये रही कि यहां हजारों साधु संतों के साथ सोनभद्र के आदिवासी और जंगल में रहने वाले समुदायों के प्रतिनिधियों को खास मेहमानों के तौर पर बुलाया गया. अधिकारियों ने बताया कि राम मंदिर ट्रस्ट ने पवित्र शहर में अलग-अलग जगहों पर मेहमानों के रहने का इंतज़ाम किया है, और सभी बुनियादी सुविधाएं पक्की की हैं.
#WATCH || Prime Minister @narendramodi, along with CM @myogiadityanath, offers prayers at #MataAnnapurna Mandir ahead of the historic Dhwajarohan (flag-hoisting) ceremony at Shri Ram Janmabhoomi Mandir.@PMOIndia | @MIB_India | #PMModi | #Ayodhya | #UttarPradesh |… pic.twitter.com/I3PEIUI1pz
— All India Radio News (@airnewsalerts) November 25, 2025
इस भव्य मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी और मोहन भागवत का स्वागत किया. इस शुभ अवसर की स्मृति के तौर पर सीएम योगी ने RSS प्रमुख मोहन भागवत और प्रधानमंत्री मोदी को श्री राम जन्मभूमि मंदिर के ‘शिखर’ पर फहराए गए भगवा झंडे और मंदिर में राम लला की मूर्ति के छोटे मॉडल भेंट किए.
#WATCH | Ayodhya Dhwajarohan | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath presents miniature models of the Saffron Flag ceremonially hoisted on the ‘shikhar’ of Shri Ram Janmbhoomi Mandir and Ram Lalla idol at the temple, to PM Narendra Modi and RSS Sarsanghchalak Mohan Bhagwat.
(Video:… pic.twitter.com/dYljcoBpts
— ANI (@ANI) November 25, 2025

