Thursday, November 7, 2024

PM Modi Egypt Visit: पहली राजकीय यात्रा पर काहिरा पहुंचे पीएम मोदी, करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

शनिवार शाम अमेरिका का दौरा खत्म कर प्रधानमंत्री मोदी मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा के लिए राजधानी काहिरा पहुंचे. काहिरा में मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.


मिस्र में अपने दो दिन के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी रविवार को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से मुलाकात करेंगे. प्रधान मंत्री के रूप में यह मोदी की मिस्र की पहली यात्रा है और 26 वर्षों में किसी भी भारतीय प्रधान मंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा है.

मिस्र में क्या है पीएम मोदी का कार्यक्रम

24 से 25 जून की अपनी दो दिवसीय मिस्र यात्रा के दौरान, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र के प्रधान मंत्री के साथ एक गोलमेज बैठक करेंगे और राष्ट्रपति अल-सिसी से भी मुलाकात करेंगे. बाद में पीएम मोदी भारतीय समुदाय से बातचीत करेंगे.
पीएम मोदी आज (शनिवार) को मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती डॉ शॉकी इब्राहिम अब्देल-करीम अल्लम से मुलाकात करेंगे और मिस्र के विचारकों के साथ भी बातचीत करेंगे.
जबकि रविवार को पीएम मोदी अल-हकीम मस्जिद का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री अल-हकीम मस्जिद में लगभग आधा घंटा बिताएंगे – काहिरा में एक ऐतिहासिक और प्रमुख मस्जिद जिसका नाम 16वें फातिमिद खलीफा अल-हकीम द्वि-अम्र अल्लाह (985-1021) के नाम पर रखा गया है.
अपने मिस्र दौरे के दौरान, पीएम मोदी उन भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए हेलियोपोलिस वॉर ग्रेव कब्रिस्तान भी जाएंगे, जिन्होंने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान मिस्र के लिए लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था.

पीएम के स्वागत में होटल में लगाई गई प्रदर्शनी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र के काहिरा में रिट्ज कार्लटन हॉटल पहुंचे जहां उन्होंने भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की. आपको बता दें, होटल ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी की भारत यात्रा की तस्वीरें होटल में प्रदर्शित की हैं.

ये भी पढ़ें- Wagner Group Rebellion:पुतिन का राष्ट्र को संदेश, रूस का भविष्य खतरे में है, विद्रोहियों…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news