PM Modi China Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत मे होने वाले शंघाई सहयोग संगठन की मिटिंग (SCO Meeting) के लिए चीन जायेंगे. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी की ये यात्रा दो हिस्सों में होगी. पहले हिस्से में पीएम जापान जायेंगे और फिर चीन की यात्रा करेंगे.
PM Modi China Visit : 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन में रहेंगे पीएम मोदी
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक तियानजिन शहर में आयोजित होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.
गलवान घाटी संघर्ष के बाद पीएम पहली बार जायेंगे चीन
2020 में गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद प्रधानमंत्री मोदी की ये पहली चीन यात्रा होगी. इससे पहले पीएम 2019 में चीन के दौरे पर गये थे. अमेरिकी धमकी के बीच एससीओ देशो की ये बैठक काफी महत्वपूर्ण होगी. इस बैठक में सदस्य देश क्षेत्रीय सुरक्षा, आतंकवाद और व्यापार पर चर्चा करेंगे. इस दौरान भारत और चीन के बीच संबंधों में स्थिरता और संवाद बहाल करने के भी प्रयास किए जाएँगे.
पुतिन और जिनपिंग से पीएम मोदी कर सकते हैं अनौपचारिक मुलाकात
संभावना है कि भारत के प्रधानमंत्री इस बैठक में रुसी राष्ट्रपति पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात करेंगे. ये एक अनौपचारिक मुलाकात हो सकती है.इससे पहले अक्टूबर 2024 में प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग कज़ान के ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में मिले थे.
उम्मीद जातई जा रही है कि भारत और चीन के राष्ट्रध्यक्षों की मुलाकात से दोनो देशो के बीच तनाव को कम करने में मदद मिलेगी.