Friday, October 10, 2025

18 जुलाई को पीएम मोदी पहुंच रहे हैं बिहार,मोतिहारी में बांटेंगे 7196 करोड़ की चुनावी सौगात

- Advertisement -

PM Modi Bihar Visit : बिहार में सियासी माहौल गर्माया हुआ है.चुनाव के ऐलान में अभी कुछ महीने बाकी है लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने एक तरह से चुनावी बिगुल बजा दिया है. बीजेपी इस बार भले ही जेडीयू के साथ मिलकर नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है लेकिन पार्टी अपने स्तर पर अधिक सीटों लाने के लिए एड़ी- चोटी का जोड़ भी लगा रही है.इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी 18 जुलाई को बिहार दौरे पर पहुंचने वाले हैं .

PM Modi Bihar Visit : मोतिहारी पर भाजपा की खास नजर

प्रधानमंत्री मोदी इस बार बिहार पहुंचकर सबसे पहले मोतिहारी मे जनसभा करेंगे. इसी मौके पर पीएम मोदी राज्य को 7196 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात भी देंगे. पश्चिम चंपारण का ये इलाका भाजपा का गढ़ है.इस क्षेत्र में NDA का प्रभाव रहा है, जिसमें बीजेपी के अलावा जनता दल (यू) और अन्य सहयोगी दल शामिल हैं. 2020 के विधानसभा चुनावों में इस क्षेत्र से  NDA को 42.1% वोट शेयर मिला, जिसमें सबसे ज्यादा वोट बीजेपी का था.इस सीट से 2009. 2014 और 2019 में भाजपा के संजय जायसवाल जीतते रहे हैं. 2024 लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी के संजय जायसवाल ने यहां से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के मदन मोहन तिवारी को 1,37,596 वोटों के अंतर से हराया था और अपनी सीट बरकरार रखी थी. अब भाजपा को कोशिश इस क्षेत्र से अधिक से अधिक विधानसभा सीटें निकालने की है. पश्चिमी चंपारण में विधानसभा की 9 सीटें हैं.

किस-किस परियोजना में लगेंगी धनराशि

पीएम मोदी के दिये 7196 करोड़ में राज्य में सड़क एवं परिवहन की व्यव्सथा को सुचारु करने के लिए सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय की योजना में 1173 की राशि खर्च की जायेगी.

इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के लिए 63 करोड़ की परियेाजनाएं हैं.

केंद्र सरकार बिहार के विकास के लिए सबसे अधिक पैसा रेलवे मंत्रालय को देगी जिसमें रेलवे 5398 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेगा.

इसी राशि में से 162 करोड़ की धनराशि पीएम आवास योजना के 40 हजार लाभार्थियों के खाते में भेजी जायेगी. पीएम आवाय योजना के तहत 12 हजार नये मकान मालिक बनेंगे, जबकि राज्य के 61 हजार 500 स्वंय सहायता समूहों को सरकार 400 करोड़ क राशि जारी करेगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news