Friday, October 10, 2025

PM Modi Bihar visit: ‘अगर जेल में बंद क्लर्क को निलंबित किया जा सकता है, तो प्रधानमंत्री को क्यों नहीं’, पीएम ने किया जेल में बंद मंत्रियों को बर्खास्त करने वाले विधेयक का बचाव

- Advertisement -

PM Modi Bihar visit: शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में हाल ही में पेश किए गए संविधान संशोधन विधेयक का बचाव किया, जो केंद्र को जेल में बंद किसी भी मंत्री को बर्खास्त करने का अधिकार देता है.

PM Modi Bihar visit: SIR नहीं, भ्रष्टाचार पर बोले पीएम

बिहार के गयाजी में एक रैली में बोलते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “…अगर किसी सरकारी कर्मचारी को 50 घंटे की जेल होती है तो वह स्वतः ही निलंबित हो जाता है, चाहे वह ड्राइवर हो, क्लर्क हो या चपरासी. लेकिन एक मुख्यमंत्री, एक मंत्री या यहां तक कि एक प्रधानमंत्री जेल से भी सरकार में बने रहने का आनंद ले सकते हैं… कुछ समय पहले, हमने देखा कि कैसे जेल से फाइलों पर हस्ताक्षर किए जा रहे थे और कैसे जेल से सरकारी आदेश दिए जा रहे थे. अगर नेताओं का ऐसा रवैया है, तो हम भ्रष्टाचार से कैसे लड़ सकते हैं… एनडीए सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कानून लेकर आई है और प्रधानमंत्री भी इसके दायरे में आते हैं.”

लालू राज और कांग्रेस-आरजेडी के साथ पर बरसे पीएम

प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए कहा, “लालटेन राज में यहां कैसी दुर्दशा थी. लालटेन राज में ये इलाका लाल आतंक से जकड़ा था. माओवादियों के कारण शाम के बाद कहीं आना-जाना मुश्किल था. लालटेन राज में गयाजी जैसे शहर अंधेरे में डूबे रहते थे. हजारों गांवों तक बिजली के खंभे नहीं पहुंचते थे… बिहार की कितनी पीढ़ियों को इन लोगों ने बिहार से पलायन के लिए मजबूर कर दिया था.”
इसके साथ ही कांग्रेस और आरजेडी के गठबंधन पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “RJD और उसके सहयोगी दल बिहार की जनता को सिर्फ़ अपना वोट बैंक समझते हैं. उन्हें गरीबों के सुख-दुख, मान-सम्मान की कोई चिंता नहीं है. कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री ने मंच से कहा था कि वे बिहार के लोगों को अपने राज्य में घुसने नहीं देंगे… बिहार की जनता के साथ कांग्रेस के दुर्व्यवहार को देखने के बाद भी RJD के लोग गहरी नींद सो रहे थे. बिहार की NDA सरकार कांग्रेस, INDI गठबंधन के इस नफरती अभियान का जवाब दे रही है…”


हलांकि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में एसआईआर का जिक्र नहीं जो फिलहाल बिहार में सबसे ज्वलंत मुद्दा बना हुआ है.
लेकिन प्रधानमंत्री मोदी इसके बजाए राष्ट्रवाद और आतंकवाद पर बात की. पीएम ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की रक्षा नीति की नई लकीर खींच दी है, अब भारत में आतंकी भेजकर हमले कराकर कोई बच नहीं सकेगा। आतंकवादी चाहे पाताल में क्यों न छिप जाएं भारत की मिसाइलें उन्हें दफन करके रहेगी.”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “बिहार चंद्रगुप्त मौर्य और चाणक्य की धरती है… इस धरती पर लिया गया हर संकल्प कभी व्यर्थ नहीं गया है. जब कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, हमारे निर्दोष नागरिकों को उनका धर्म पूछकर मारा गया, तब मैंने बिहार की इस धरती से आतंकियों को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी. आज दुनिया देख रही है कि बिहार की धरती पर लिया गया संकल्प पूरा हुआ है.”

ये भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट ने stray dogs केस में जारी आदेश बदला, टीकाकरण के बाद कुत्तों…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news