Wednesday, January 14, 2026

बिहार में चुनावों से पहले लगी योजनाओं की झड़ी,पीएम मोदी ने युवाओं के लिए दिया 62,000 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात

PM Modi Bihar Schemes :  बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की बीजेपी-जेडीयू सरकार और इनके साथ मिलकर केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार में योजनाओं की झड़ी लगा दी है. पहले महिलाओं को 10 -10 हजार रुपये दिये और महिलाशक्ति को बढ़ाने के लिए योजनाओं का शुभारंभ किया गया . अब एनडीए सरकार का फोकस राज्य से युवाओं की तरफ आया है.

PM Modi Bihar Schemes:60,000 करोड़ रुपये की कौशल योजना 

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को दिल्ली में बिहार के युवाओं के लिए 60,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ शुरु होने वाली आईटीआई कॉलेज का ऐलान किया. आइटीआई कॉलेजों के माध्यम से केंद्र सरकार बिहार के युवाओं को बिहार में ही कौशल प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम करेगी. शनिवार को पीएम मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री कौशल और रोजगार परिवर्तन (पीएम-सेतु) की शुरुआत की.

 आईआईटी योजना से जुड़ेंगे देशभर के युवा 

केंद्र सरकार की इस योजना के तहत देश भर के एक हजार सरकारी आईटीआई को हब-एंड-स्पोक मॉडल में उन्नत किया जाएगा, जिसमें 200 हब आईटीआई और 800 स्पोक आईटीआई शामिल होंगे. प्रत्येक हब औसतन चार स्पोक से जुड़ा होगा, जिससे उन्नत बुनियादी ढाँचे, आधुनिक ट्रेडों, डिजिटल शिक्षण प्रणालियों और इनक्यूबेशन सुविधाओं से सुसज्जित क्लस्टर बनेंगे.

एंकर उद्योग भागीदार इन क्लस्टरों का प्रबंधन करेंगे और बाजार की माँग के अनुरूप परिणाम-आधारित कौशल विकास सुनिश्चित करेंगे. हब में नवाचार केंद्र, प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण की सुविधाएँ, उत्पादन इकाइयाँ और प्लेसमेंट सेवाएँ भी होंगी, जबकि स्पोक पहुँच बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे.

पीएम-सेतु का उद्देश्य आईटीआई पारिस्थितिकी तंत्र को पुनर्परिभाषित करना है, इसे सरकारी स्वामित्व वाला लेकिन उद्योग-प्रबंधित बनाना है, जिसमें विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक से वैश्विक सह-वित्तपोषण सहायता प्राप्त होगी. योजना के कार्यान्वयन के पहले चरण में, पटना और दरभंगा के आईटीआई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

400 नवोदय और 200 एकलव्य मॉडल विद्यालयों का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 400 नवोदय विद्यालयों और 200 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में स्थापित 1,200 व्यावसायिक कौशल प्रयोगशालाओं का भी उद्घाटन किया.

ये प्रयोगशालाएँ दूरदराज और आदिवासी क्षेत्रों मे रहने वाले छात्रों के साथ-साथ आईटी, ऑटोमोटिव, कृषि, इलेक्ट्रॉनिक्स, लॉजिस्टिक्स और पर्यटन जैसे 12 हाई डिमांड वाले क्षेत्रों में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करेंगी. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुरूप, इस परियोजना में उद्योग-प्रासंगिक शिक्षा प्रदान करने और रोजगार के लिए प्रारंभिक आधार तैयार करने हेतु 1,200 व्यावसायिक शिक्षकों को प्रशिक्षित करना भी शामिल है.

बिहार में विधानसभा चुनावों से पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की संशोधित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का शुभारंभ किया, जिसके तहत हर साल लगभग पाँच लाख स्नातक युवाओं को दो साल तक 1,000 रुपये का मासिक भत्ता और मुफ्त कौशल प्रशिक्षण मिलेगा.

उन्होंने पुनर्निर्धारित बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ किया, जो 4 लाख रुपये तक के पूरी तरह से ब्याज मुक्त शिक्षा ऋण प्रदान करेगी, जिससे उच्च शिक्षा का वित्तीय बोझ काफी कम होगा. इस योजना के तहत 3.92 लाख से अधिक छात्र पहले ही 7,880 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण प्राप्त कर चुके हैं.

राज्य में युवा सशक्तिकरण को और मज़बूत करते हुए, प्रधानमंत्री ने राज्य की युवा आबादी की ऊर्जा को दिशा देने और उसका दोहन करने के लिए 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों के लिए एक वैधानिक आयोग, बिहार युवा आयोग का उद्घाटन किया.

प्रधानमंत्री ने बिहार में जन नायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का भी उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी कार्यबल तैयार करने के लिए उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रम और व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करना है.

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को आगे बढ़ाते हुए, प्रधानमंत्री ने पीएम-उषा (प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान) के अंतर्गत बिहार के चार विश्वविद्यालयों, पटना विश्वविद्यालय, मधेपुरा स्थित भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, छपरा स्थित जय प्रकाश विश्वविद्यालय और पटना स्थित नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय में नई शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला रखी. कुल 160 करोड़ रुपये के आवंटन वाली ये परियोजनाएँ आधुनिक शैक्षणिक अवसंरचना, उन्नत प्रयोगशालाओं, छात्रावासों और बहु-विषयक शिक्षा को सक्षम बनाकर 27,000 से अधिक छात्रों को लाभान्वित करेंगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने एनआईटी पटना के बिहटा परिसर को राष्ट्र को समर्पित किया. 6,500 छात्रों की क्षमता वाले इस परिसर में उन्नत सुविधाएँ हैं, जिनमें एक 5G उपयोग केस लैब, इसरो के सहयोग से स्थापित एक क्षेत्रीय अंतरिक्ष शैक्षणिक केंद्र और एक नवाचार और ऊष्मायन केंद्र शामिल है, जो पहले ही नौ स्टार्ट-अप्स को सहायता प्रदान कर चुका है.

प्रधानमंत्री ने बिहार सरकार में 4,000 से अधिक नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए और मुख्यमंत्री बालक/बालिका छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कक्षा 9 और 10 के 25 लाख विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से 450 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति जारी की.

Latest news

Related news