Wednesday, December 10, 2025

Parliament session: वंदे मातरम पर चर्चा में बोले पीएम-वंदे मातरम में कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के दबाव में बदलाव किए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लोकसभा में वंदे मातरम Vande Mataram की 150वीं सालगिरह पर बहस शुरू की. इस बहस से राष्ट्रगीत के बारे में कई ज़रूरी और पहले से अनजान पहलुओं पर बात होने की उम्मीद है.
बंकिम चंद्र चटर्जी ने लिखा था और जदुनाथ भट्टाचार्य ने धुन दिए गए इस गीत को सोमवार को 150 साल पूरे हो गए है. इस बहस के लिए लोकसभा में 10 घंटे का समय तय किया है. मंगलवार को राज्यसभा में भी इसपर बहस होगी है.

वंदे मातरम पर बहस के दौरान PM मोदी ने नेहरू पर निशाना साधा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा में वंदे मातरम पर बहस के दौरान नेहरू पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने दावा किया कि राष्ट्रगीत के साथ छेड़छाड़ की गई. PM ने कहा, “नेहरू ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को लिखे एक पत्र में कहा था कि वंदे मातरम मुसलमानों को भड़का सकता है.”

वंदे मातरम से कुछ पंक्तियां हटाने पर PM मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा

PM नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वंदे मातरम गाने से गाना हटाने पर कांग्रेस पर निशाना साधा. PM ने कहा कि पूर्व PM जवाहरलाल नेहरू की लीडरशिप वाली कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के दबाव में ये बदलाव किए.
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि इस हार का नतीजा आखिरकार भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ.

‘संविधान का घोंट दिया गया था गला’ – पीएम मोदी

‘वंदे मातरम पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”वंदे मातरम के 100 साल पूरे हुए तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था. तब भारत के संविधान का गला घोंट दिया गया था. जब वंदे मातरम 100 साल का हुआ तब देश भक्ति के लिए जीने मरने वाले लोगों को सलाखों में बंद कर दिया गया था. तब एक काला कालखंड उजागर हुआ.”

बंकिम चंद्र चटोपाध्याय ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया और उसमें से वंदे मातरम् का जन्म हुआ

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ पर कहा, “वंदे मातरम् की शुरुआत बंकिम चंद्र चटोपाध्याय ने 1875 में की थी, यह गीत उस समय लिखा गया था जब 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के बाद अंग्रेज सल्तनत बौखलाई हुई थी, भारत पर भांति-भांति के दबाव डाल रही थी, भांति-भांति के जुल्म कर रही थी… उस समय उनके राष्ट्र गीत को घर-घर तक पहुंचाने का षड्यंत्र चल रहा था, ऐसे समय में बंकिम चंद्र चटोपाध्याय ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया और उसमें से वंदे मातरम् का जन्म हुआ…”

वंदे मातरम ने आज़ादी की लड़ाई के दौरान भारत को ताकत दी

लोकसभा में बोलते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम ने भारत को ताकत दी है. उन्होंने गीत की 150वीं सालगिरह पर बहस शुरू करते हुए कहा, “वंदे मातरम के मंत्र ने आज़ादी की लड़ाई के दौरान पूरे देश को ताकत और प्रेरणा दी.”

राज्यसभा में अमित शाह मंगलवार को बहस की शुरुआत करेंगे-सूत्र

संसद में यह बहस राष्ट्रीय गीत की 150वीं सालगिरह पर साल भर चलने वाले जश्न का हिस्सा है. सोमवार को निचले सदन में PM ने अपने भाषण के साथ इसे शुरू किया है तो वहीं जानकारी के मुताबिक मंगलवार को राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को इसकी शुरुआत करेंगे.
उम्मीद है कि इस बहस से “वंदे मातरम से जुड़े कई ज़रूरी और अनजाने पहलू देश के सामने आते हैं.”

Vande Mataram पर TMC के वक्ता बंगाली में रखेंगे अपनी बात-सूत्र

पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ओर से MP महुआ मोइत्रा और काकोली घोष दस्तीदार लोकसभा में पार्टी का प्रतिनिधितिव करेंगे, वहीं सुखेंदु एस रॉय और रीताब्रत बनर्जी राज्यसभा में भाषण देंगे. एक सीनियर TMC नेता ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, बहस को और वज़न देने के लिए, MP बंगाल में बोलने वाले हैं.

कांग्रेस की ओर से गौरव गोगोई राष्ट्र गीत पर बोंलेगे

कांग्रेस ने लोकसभा में अपने डिप्टी लीडर गौरव गोगोई को मैदान में उतारा है, जबकि पार्टी प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे राज्यसभा में मुख्य विपक्षी वक्ता होंगे.

वंदे मातरम से कुछ लाइनें हटाने पर राजनीतिक बवाल

बहस से पहले, PM मोदी की सरकार ने कांग्रेस पर ‘वंदे मातरम’ से कुछ लाइनें हटाने का आरोप लगाया है.
आरोपों में इज़ाफ़ा करते हुए, PM ने दावा किया कि इस हटाने से “बंटवारे के बीज बोए गए”. हालांकि, कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने PM की बातों पर पलटवार करते हुए कहा कि यह उस समय की कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) का फ़ैसला था जिसमें महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, राजेंद्र प्रसाद और मौलाना अबुल कलाम आज़ाद जैसे कई नेता शामिल थे.

ये भी पढ़ें-Indigo Flight Crisis: दिल्ली और बेंगलुरु में 400 से ज़्यादा फ़्लाइट कैंसिल; SC ने दखल देने से मना कर दिया

Latest news

Related news