Thursday, January 22, 2026

Jhansi hospital fire: प्रधानमंत्री मोदी ने घटना को बताया ‘दिल दहला देने वाला’, सीएम ने अनुग्रह राशि का किया एलान

Jhansi hospital fire: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह झांसी के अस्पताल में लगी भीषण आग में हुई मौतों पर शोक जताया. उत्तर प्रदेश के झांसी की इस घटना में बच्चों के वार्ड में लगी आग में 10 नवजात शिशुओं की जलकर मौत हो गई. प्रधानमंत्री ने आगे आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.

पीएम ने जताई संवेदना, किया अनुग्रह राशि का एलान

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक्स पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है. इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है.”
इसके चंद घंटों बाद किए एक और पोस्ट में प्रधानमंत्री कार्यलय की ओर से जानकारी दी गई कि, “प्रधानमंत्री @narendramodi ने उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.”

सीएम ने दिए 12 घंटे में रिपोर्ट जांच सौंपने के आदेश-सीएमओ

इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर सरकार ने मरने वाले शिशुओं के माता-पिता के लिए 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. जबकि घायल शिशुओं के परिवारों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
सीएमओ के बयान में कहा गया है, “मुख्यमंत्री ने झांसी के संभागीय आयुक्त और डीआईजी को घटना के संबंध में 12 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.” माना जा रहा है कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी, लेकिन एनआईसीयू में अत्यधिक ऑक्सीजन युक्त वातावरण के कारण यह तेजी से फैल गई. अधिकारियों ने आग के कारणों का पता लगाने और जवाबदेही का आकलन करने के लिए बहुस्तरीय जांच शुरू कर दी है.

महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) में शुक्रवार देर रात लगी भीषण आग में कम से कम 10 नवजात शिशुओं की जलने और दम घुटने से मौत हो गई.

Jhansi hospital fire घटना के बाद उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक पहुंचे झांसी

शनिवार सुबह झांसी पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बताया कि वार्ड में कुल 49 बच्चे हैं, जिसकी क्षमता केवल 18 बेड की है. उन्होंने बताया कि सात बच्चों के शवों की पहचान हो गई है, जबकि तीन की पहचान नहीं हो पाई है. बृजेश पाठक ने बताया कि उनकी पहचान करने और उनके परिजनों तक पहुंचने के प्रयास जारी हैं.
इस बीच, समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि शुक्रवार दोपहर को भी मशीनरी में शॉर्ट सर्किट हुआ था, जिसे अस्पताल के अधिकारियों ने नजरअंदाज कर दिया.

ये भी पढ़ें-EC inspected Amit Shah’s chopper: ‘भाजपा निष्पक्ष चुनाव में विश्वास करती है’-अमित शाह, उद्धव…

Latest news

Related news