Monday, July 7, 2025

PM MODI पहुंचे रांची, बिरसा मुंडा के गांव से 24 हजार करोड़ की योजना करेंगे लांच

- Advertisement -

मध्यप्रदेश से निकल कर पीएम मोदी PM MODI पहुंचे झारखंड, PM MODI आज जायेंगे बिरसा मुडा के गांव. पीएम मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री है जो झारखंड में जनजातीय दिवस के मौके पर भगवान माने जाने वाले आदिवासी स्वतंत्रता सैनानी बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू पहुंचेंगे. पीएम मोदी ने अपने रांची पहुंचने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये दी .

 

PM MODI रात 9.30 बजे पहुंचे रांची

प्रधानमंत्री मोदी जब रांची एयरपोर्ट पहुंचे तो राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण और सीएम हेमंत सोरेन ने उनका स्वागत किया.

PM MODI REACHED RANCHI, HEMANT SOREN WELCOME PM MODI
PM MODI REACHED RANCHI, HEMANT SOREN WELCOME PM MODI

उलिहातू में 24 हजार करोड़ की योजना लांच करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी दो दिन का यात्रा पर झारखंड पहुंचे हैं. पीएम झारखंड में 14-15 नवंबर को रहेंगे. आज पीएम मोदी जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर भागवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू जायेंगे. पीएम मोदी यहां से विकसित भारतसंकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगे.इसके साथ ही पीएम मोदी प्रधानमत्री मोदी 24 हजार करोड़ की ट्राइबल ग्रुप मिशन भाी यहां से लांच करेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news