Wednesday, December 6, 2023

अयोध्या से पीएफआई का सक्रिय कार्यकर्ता गिरफ्तार

देश भर में फैले पीएफआई के जाल के पर शिकंजा कसने के लिए सुरक्षा बलों का छापेमारी जारी है. गुरुवार को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से पीएफआई के एक सक्रिय कार्यकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया.ये गिरफ्तारी थाना बीकापुर जनपद से हुई .थाने में दर्ज मामले के मुताबिक मोहम्मद अरकम नाम का पीएफआई का सक्रिय कार्यकर्ता संदिग्ध वस्तुओं के साथ गिरफ्तार किया गया है.पुलिस को इसके पास से संदिग्ध साहित्य और लिखत दस्तावेज के साथ एक पेन ड्राइव ,2 मोबाइल फोन और एक टैब मिला है. FIR के मुताबिक ये मोहम्मद अरकम नाम का ये कार्यकर्ता पीएफआई के मिशन 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की मुहिम में सक्रिय रुप से काम कर रहा था. मोहम्मद अरकम राष्ट्र विरोधी गतिविदि में भी शामिल होने का आरोप है.

 

Latest news

Related news