Friday, October 24, 2025

विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे पवन सिंह, कहा- बीजेपी का सिपाही हूं और रहूंगा

- Advertisement -

Pawan Singh : भोजपुरी सिनेमा और संगीत जगत में पॉवर स्टार के नाम से मशहूर एक्टर पवन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है कि वो इस बार चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे. पवन सिंह ने लिखा है कि-

‘मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूं कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और ना हीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है. मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा.’

पवन सिंह का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब एक दिन पहले ही उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर से मुलाकात किया और खुलकर पवन सिंह के खिलाफ बात की. हलांकि उन्होंने ये भी कहा कि प्रशांत किशोर से आकर मिलने का मकसद पार्टी का टिकट पाना नहीं है, बल्कि  बिहार में पीडित महिलाओं की अवाज बनना  है.

आपको बता दें कि शुक्रवार को प्रशांत किशोर से मिलने के बाद ज्योति सिंह ने कहा था कि ‘मेरे साथ जिस तरह का अन्याय हुआ है, वह किसी और महिला के साथ न हो, इसलिए वो बिहार में जनसुराज के नेता से मिलकर अपनी बात रखने आई थी. वो उन महिलाओं की अवाजा बनना चाहती है,जो अन्याय का सामना कर रही हैं.’

दरअसल पॉवर स्टार पवन सिंह को लेकर महिलाएं आरोप लगाती रही हैं. इससे पहले भोजपुरी एक्टर और सिंगर अक्षरा सिंह ने भी पवन सिंह पर रिश्तों में धोखा करने और पीड़ा देने का आरोप लगाया था और वो लगातार आरोप लगाती रहती हैं.  यहां तक की पवन सिंह पर शादी का वादा करके फिर तोड़ने का आरोप भी लगाया है. अब इस बार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह आरोप लगी रही हैं कि उनके साथ अन्याय हो रहा है.

Pawan Singh के बारे मे ज्योति सिंह ने रो-रोकर बताई अपनी बात  

हाल ही में पवन सिंह के घर पहुंची उनकी पत्नी ज्योति सिंहका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वो रोती हुई नजर आ रही थी. हलांकि इस वीडियो के बाद पवन सिंह ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके खुद पर लगे आरोपों को लेकर सफाई दी लेकिन अब जब पवन सिंह को बीजेपी से टिकट देन की बात चल रही है तो ज्योति सिंह के बयानों से पवन सिंह के खिलाफ हवा बन रही है. ज्योति सिंह ने साफ कर दिया है कि वो पवन सिंह के खिलाफ आवाज बनकर खड़ी होगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news