Pavandeep Road Accident : इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर रहे सिंगर पवनदीप एक कार एक्सीडेंट में बुरी तरह से घायल हो गये हैं. ये हादसा 5 मई को उस समय हुआ जब पवनदीप अहमदाबाद में होने वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आ रहे थे. दिल्ली से उन्हें अहमदाबाद के लिए फ्लाइट पकड़नी थी. पवनदीप दो लोगों के साथ कार से आ रहे थे, इसी दौरान सुबह करीब 3 बजे अमरोहा के पास उनकी कार का भीषण एक्सडेंट हो गया.
Pavandeep Road Accident : सुबह 3 बजे हाइवे पर खड़ी टैंकर से टकराई कार
पवनदीप जिस कार में मौजूद थे वो कार हाइवे पर खड़ी एक टैंकर से टकरा गई. बताया जा रहा है कि कैब के ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण ये हादसा हुआ. तस्वीर देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि एक्सीडेंट कितना भीषण रहा होगा.
इस एक्सीडेंट में पवनदीप और उनके साथ मौजूद दोनों लोग बुरी तरह से घायल हो गये. स्थानीय लोगो की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. पवनदीप के शरीर में मल्टीपल फैक्चर हुए है. 5 मई की शाम को ही उनकी सर्जरी की गई, जिसमें फ्रैक्चर हड्डियों को जोड़ा गया है. फिलहाल पवनदीप आइसीयू में भर्ती हैं और खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं.
बेहतरीन गायिकी से पवनदीप ने लाखों को बनाया अपना फैन
पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले हैं. इंडियन आइडल सीजन 12 में अपनी बेहतरीन गायकी के कारण मशहूर हुए और सीजन के विनर भी बने. इससे पहले पवनदीप ने 2015 में द वॉयस इंडिया का खिताब भी जीता है. इसके बाद से पवनदीप ने सिंगिंग को ही अपना कैरिरयर बना लिया है और वो जगह जगह पर जाकर शोज करते हैं.
पवनदीप अपने हरफनमौला स्वभाव के कारण फैन्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं.जब से उनके कार दुर्घटना की जानकारी और उनकी गंभीर हालत के बारे में जानकरी सामने आई है, लोग उनकी सलमाती के लिए दुआएं कर रहे हैं. पवनदीप का कई सर्जरी हुई है. उनके दोनो पैर और हाथ में गंभीर चोट आई हैं.