पटना (Patna) के IGIMS अस्पताल में एक मरीज के परिजन द्वारा रिवॉल्वर लहराने का मामला सामने आया है. मरीज के परिजनों में से एक के द्वारा रिवॉल्वर लहराने के कारण अस्पताल स्टाफ के बीच डर का माहौल बना हुआ है. मरीज के परिजनों का कहना है कि अस्पताल के स्टाफ द्वारा सही तरह से इलाज नहीं किया जा रहा था. लेकिन परिजन के आरोप पर अस्पताल ने सफाई देते हुए कहा कि मरीज की स्थिति बेहद गंभीर है और वह वेंटीलेटर पर हैं लेकिन उनके इलाज के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
पटना के IGIMS में इलाज मों कोताही से परेशान मरीज के परिजन ने लहराई बंदूक, अस्पताल ने दर्ज कराई एफआइआर pic.twitter.com/zr1QKvUkW0
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 27, 2024
IGIMS के डॉक्टर द्वारा FIR दर्ज कराई गई
इस मामले में IGIMS के डॉक्टर द्वारा FIR दर्ज कराई गई है. मामला शास्त्री नगर थाने में दर्ज किया गया है और पुलिस ने बीजेपी नेता सुमित समेत कुछ लोगों को भी गिरफ्तार किया है. मामले पर बात करते हुए अस्पताल के स्टाफ ने बताया कि ‘रेड जोन 17 नंबर में कुसुमलता जी वेंटिलेटर पर थीं. इससे पहले उनका इलाज आरा में चल रहा था और वहां भी वह वेंटिलेटर पर ही थीं. उन्होंने कहा, मरीज बेहद क्रिटिकल स्थिति में हैं और इसी अवस्था में दो दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था’.
अस्पताल के स्टाफ ने बताया पूरा मामला
अस्पताल के स्टाफ ने कहा, सोमवार के दिन इलाज चल रहा था और इसी बीच उनके परिजन जो एफआईआर में नामित हैं. वो अंदर आए और आकर हमारे डॉक्टरों और स्टाफ के साथ झगड़ा करने लगे और कहने लगे कि मरीज का सही से इलाज नहीं किया जा रहा है. हमने उन्हें समझाने की कोशिश की कि मरीज बेहद क्रिटिकल स्थिति में है और इलाज चल रहा है.
वो हमारे डॉक्टर और स्टाफ के साथ अपशब्दों का प्रयोग करने लगें. तभी उनके एक अन्य परिजन अंदर आ गए और उन्होंने बंदूक लहराना शुरू कर दिया. वह खुद को एक पार्टी का सचिव या उपाध्यक्ष बता रहे थे. अस्पताल में हल्ला होने के बाद सुरक्षाकर्मी आए और बहुत मुश्किल से उन्हें बाहर निकाला गया लेकिन बाहर जाकर उन्होंने फिर से हंगामा शुरू कर दिया और दरवाजा पीटना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें: Amrit Bharat Yojana : बिहार झाऱखंड में होगा कायाकल्प,पीएम मोदी ने किया..
हॉस्पिटल के स्टाफ ने बताया कि ‘हमारे चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अमरेश कृष्णा ने भी उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की थी, लेकिन वो उनके सामने भी बंदूक लहराने लगे. इसके बाद मामले पर काबू पाने के लिए प्रशासन और पुलिस भी पहुंची ताकि अप्रिय घटना होने से बचा जा सके. एफआईआर में शिकायतकर्ता ने कहा है कि उन्हें बार-बार धमकी दी गई थी और बंदूक लहरा रहे थे. इसके बाद पुलिस प्रशासन और अस्पताल प्रशासन ने उनसे निपटने का काम किया और क्रिटिकल स्थिति में भर्ती किए गए मरीज का हम इलाज कर रहे हैं’.
मनोज झा ने IGIMS में हुई घटना पर नीतीश पर साधा निशाना
आरजेडी नेता मनोज झा ने IGIMS में हुई इस घटना के बारे में बात करते हुए कहा, ‘नीतीश जी IGIMS की घटना हम सबने देखी है. उसके बाद तो ये साफ हो गया है यहां सरकार नाम की चीज कहां है. एक अधिकारी आपकी बात नहीं सुनता है, विधानसभा में आपके आश्वासन के बाद भी कोई तब्दीली नहीं होती है. सरेआम हथियार लहराए जा रहे हैं. आप बिहार को कहां ले जा रहे हैं, गवर्नेंस का ये मॉडल बिहार को नहीं चाहिए.
जो स्वास्थ्य व्यवस्था और अस्पतालों की चाक चौबंद तेजस्वी जी ने अपने कार्यकाल में की थी. उसका आपने इतनी जल्दी पतन करना शुरू कर दिया. अगर इस पर तुरंत कार्रवाई नहीं होती है तो बिहार अपने तरीके से उत्तर देगा क्योंकि अपने नए सहयोगी भाजपा के साथ जाने के बाद आपने सरकार नाम की चीज और उसकी अवधारणा को नष्ट कर दिया है.