Patna Opretion Sindur : प्रधानमंत्री मोदी आज तीन राज्यों के दौरे पर हैं.सबसे पहले सिक्किम फिर पश्चिम बंगाल और फिर शाम साढ़े चार बजे प्रधानमंत्री पटना पहुंचने वाले हैं. पटना में पीएम मोदी के पहुंचने से पहले उनके स्वागत के लिए जबर्दस्त तैयारियां चल रही हैं. पटना की सड़कों पर कुछ खास पोस्टर लगाये गये हैं जो सभी के आकर्षण की केंद्र बने हुए हैं. पटना की सड़को पर आपरेशन सिंदूर की सफलता की कहानी कहते बड़े-बड़े होर्डिंग्स और पोस्टर्स लगाये गये हैं.

Patna Opretion Sindur : एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय तक 5 किलोमीटर का रोडशो
प्रधानमंत्री आज शाम करीब 4.30 बजे पश्चिम बंगाल में अपना कार्यक्रम करने के बाद पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. पटना में पीएम मोदी के आगमन को लेकर मेगा तैयारियां की गई हैं. एयरपोर्ट से बीजेपी कार्यालय तक भव्य रोड शो होगा. पीएम के रोड शो से पहले रास्तों को तिरंगे से सजाया गया है. बडे-बड़े होर्डिंग्स और पोस्टर्स पर ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी गाथाएं लिखी गई हैं. इस दौरान पटन की सड़को पर एक खास नजारा बी देखन के लिए मिलेगा जब महिलाएं पीएम मोदी का स्वागत करते हुए एक-दूसरे को सिंदूर लगायेंगी.
ये रोड शो करीब 5 किलमोटर का होगा,जो शहर के हिस्सों से होते हुए भाजपा कार्यालय तक पहुंचेंगें. रोड शो के दौरान जगह-जगह पर पुष्पवर्षा का इंतजाम किया गया है.
ऑपरेशन सिंदूर के पोस्टर से सजा शहर
पीएम मोदी के शहर में आगमन से पहले पटना की मुख्य सड़कों खास कर एयरपोर्ट से बीजेपी कार्यालय तक की सड़को पर ऑपरेशन सिंदूर के पोस्टर्स लगाये गये हैं, जिसमें पीएम मोदी भी मौजूद हैं.
इन पोस्टर्स पर आंतकवाद के खिलाफ कई नारे लिख गये है जैसे – सिंदूर की ललकार, सेना की जय जयकार, आतंकवाद की तोड़ी कमर, देखा हमने सिंदूर समर, ना देश झुकेगा ना बिहार का विकास रुकेगा जैसे स्लोगन इन पोस्टर्स पर लिखे गये हैं.