Patna Lathicharge: भारत बंद के दौरान बिहार पुलिस ने गलती से SDM पर भी चलाई लाठी

0
177

Patna Lathicharge: बुधवार को दिन भर चले भारत बंद के समर्थकों पर लाठीचार्ज के दौरान पटना के एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर को एक पुलिसकर्मी ने गलती से लाठी मार दी.

Patna Lathicharge: SDM की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल

वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में मौजूद खांडेकर को डंडे से पीटते हुए दिखाई दे रहा है. एसडीएम हैरान रह जाते हैं, जबकि गलती करने वाले पुलिसकर्मी को उसके साथी ले जाते हैं और उसे उसकी गलती के बारे में बताते हैं.
जिसके बाद पुलिसकर्मी एसडीएम की ओर इशारा करता है, जिसमें एसडीएम से वो अपनी गलती के लिए माफी मांगते हुए दिखाई देते हैं. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होती दिखाई देती है.

राजधानी पटना के व्यस्त डाक बंगला चौराहे पर यह घटना घटी. जेपी गोलंबर चौराहे पर बैरिकेड्स तोड़कर प्रदर्शनकारी डाक बंगला पहुंच गए, जहां स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों ने लाठीचार्ज किया. प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारों का भी इस्तेमाल किया गया.

बिहार में व्यापक दिखा बंद का असर

भारत बंद का समर्थन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने बिहार के जहानाबाद, मधेपुरा, बक्सर, आरा, जमुई, नालंदा, मुजफ्फरपुर समेत कई शहरों में सड़कों को जाम किया और रेलवे सेवाएं भी बाधित की. वहीं गोपालगंज में भारत बंद के दौरान स्कूल बस जलते टायर पर से गुजरती नज़र आई. जानकारी के मुताबिक बस में 20 बच्चे सवार थे.

ये भी पढ़ें-Haryana Assembly Elections: चुनाव आयोग ने हरियाणा में भर्ती अभियान के परिणामों की घोषणा पर लगाई रोक