पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के गोलंबर के पास एक होटल में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. Patna Hotel Fire को काबू करने के लिए दमकल की गाड़ियों को मौके पर लगाया गया. हादसे में 5 से 6 लोगों के जान जाने की खबर है.
पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के गोलंबर के पास एक होटल में आग लगने से 5 से 6 लोगों की मृत्यु की खबर है. #Patna #PatnaNews #Bihar #BiharPolice #BiharNews #Fire #hotelpal pic.twitter.com/fQFVkYTOwZ
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 25, 2024
Patna Hotel Fire: कब, कहा और कैसे हुआ हादसा
गुरुवार दोपहर पटना जंक्शन के पास पाल होटल की बिल्डिंग में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने 51 दमकल की गाड़ियों को लगाया गया. 2 घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. जानकारी के मुकाबित आग के चलते आस-पास की बिल्डिंगों से भी 35 लोगों को निकाला गया है.
होटल स्टाफ के मुताबिक आग गैस का सिलेंडर बदलने के दौरान लगी. जो सिलेंडर बदलने के लिए लाया गया था वो पहले से लीक कर रहा था. किचन में पहले से जल रहे चुल्हों की आग को उसने पकड़ लिया. होटल कर्मचारी ने बताया की पहले अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की गई लेकिन आग काबू में नहीं आने पर दमकल विभाग को सूचना दी गई.
5 से 6 लोगों की मृत्यु होने की सूचना है- पुलिस उपाधीक्षक (लॉ एंड ऑर्डर)
पटना के होटल में लगी आग पर पुलिस उपाधीक्षक (लॉ एंड ऑर्डर) कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया, “हमने 30 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया है…7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं… 5 से 6 लोगों की मृत्यु होने की सूचना है… NDRF की टीम भी बुलाई गई है… आग पूरी तरह से बुझ गई है… हमने आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए FSL की टीम को भी बुलाया है…”
#WATCH पटना, बिहार: पुलिस उपाधीक्षक (लॉ एंड ऑर्डर) कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया, “हमने 30 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया है…7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं… 5 से 6 लोगों की मृत्यु होने की सूचना है… NDRF की टीम भी बुलाई गई है… आग पूरी तरह से बुझ गई है… हमने आग लगने के… https://t.co/0sazzXCX2v pic.twitter.com/HBy05bwa4G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2024
मरने वालों की संख्या 6 बताई जा रही है जिसमें 3 महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: यूट्यूबर मनीष कश्यप ने थामा बीजेपी का दामन, पश्चिम चंपारन…