Tuesday, April 29, 2025

Patna Fire : पटना में लगी भीषण आग, झोपडियों में आग के बीच फटे गैस सिलेंडर, पूरे इलाके में मची दहशत

Patna Fire : ऱाजधानी पटना के बुद्धा कॉलनी के पास झोपड़पट्टी में शुक्रवार यानी आज सुबह भयंकर आग लग गई, जिसके कारण पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.  आग की चपेट में लगभग 25 घर आ गये. आग ने तब और विकराल रुप ले लिया जब इन घरों मे रखे गैस सिलेंडर एक एक कर फटने लगे . सिलेंडर के फटने की आवाज ने पूरे इलाके में दहशत मचा दिया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग में दो स्थानीय लोगों के झुलसने की भी खबर है.

Patna Fire : दमकल की 50 गाडियां मौके पर पहुंची 

आग इतनी भयानक थी कि दमकल की 50 गाडियों को  मौके पर पहुंचना पड़ा. लगातार गैस सिलेंडर्स  के फटने के कारण  दमकलकर्मियो को काफी  देर तक मशक्कत करनी पड़ी. लगातार कई गाडियों की पानी की बौछार के बाद आग को नियंत्रण में किया जा सका.

आग लगने के कारण की हो रही है जांच – राजीव मिश्रा, एसएसपी पटना  

इस घटना पर पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि फिलाहल आग लगने का करणों का अभी पता नहीं चल पाया है. जांच जारी है. पुलिस के मुताबिक  बुद्धा कॉलनी के बांसघाट की झोपड़पट्टी में शुक्रवार सुबह आग लग गई जो देखते ही देखते आग की लपटो में बदल गई और कई घरों को अपनी चपेट मे ले लिया. घरों के अंदर से गैस सिलेंडर फटने की आवाजें आ रही थी. कई मवेशी घरो में बंधे थे जो आग की चपेट में आने से जल गये.

50 दमकल गाडियों के बावजूद 2 दर्जन घर जल कर खाक

आग लगने की खबर के बाद प्रशासन ने तेजी से काम किया , दमकल की 50 गीडियां आनन फानन में मौके पर पहुंच गई और  हालात को नियंत्रण में लिया. राहत की बात ये है कि इतनी बड़ी आग मे किसी के जान के नुकसान की खबर नहीं  है . माल के नुकसान का अभी आकलन नहीं हुआ है. आग की चपेट में आये करीब 2 दर्जन घर जल कर खाक हो गये.

भीषण गर्मी और तेज हवा के बीच आगलगी की घटना बढ़ी

बिहार की राजधानी में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है . तापमान 40 से 43 डिग्री तक जा रहा है. लगातार लू चल रही है.  भीषण गर्मी के कारण लोगों का जीवन अस्त व्यस्त है. इस बीच अगलगी की घटना बढ गई  हैं.  पिछले हफ्ते ही पटना रेलवे स्टेशन के पास बने दो होटलों में बड़ी आग लग गई थी. पता चला कि गैस सिलेंडर में लीकेज की वजह से आग लगी थी.होटल की आग  में 8 लोगों की जान चली गई थी .

ये भी पढ़े:-  Raebareli Lok Sabha: शुक्रवार को राहुल गांधी और बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने भरा पर्चा, पूरा दिन रहा एक्शन से भरपूर

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news