Friday, January 30, 2026

सदाकत आश्रम पर बीजेपी कार्यक्ताओं ने बोला हमला,कांग्रेस दफ्तर पर लाठी डंडों लेकर पहुंचे लोगों ने की जमकर तोड़-फोड़

Patna Congress Office Attacked :  बुधवार को कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी के लिए अपश्बद कहने की घटना के बाद  बिहार में बवाल मचा हुआ है. बीजेपी इसे पीएम मोदी की मां और देश की मां का अपमान बता कर कांग्रेस पर हमलावर है. शुक्रवार को पटना के सदाकत आश्रम में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने झंडे और डंडे के साथ कांग्रेस मुख्यालय पर हमला बोल दिया.

Patna Congress Office Attacked : बिहार के मंत्री ने निकाला था मार्च

पीएम मोदी की मां को गाली वाली घटना के विरोध में शुक्रवार को भाजपा के दो मंत्रियों नीतीन नबीन और संजय सराओगी ने कांग्रेस दफ्तर तक मार्च निकाला.सदाकत आश्रम तक पहुंचते पहुंचते ये मार्च उग्र हो गया और भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस दफ्तर के अंदर घुस गये. कांग्रेस आफिस में मौजूद कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भाजपा के लोगों ने कांग्रेस दफ्तर में मौजूद लोगों के साथ मारपीट की और कई वाहनों को तोड़ फोड़ दिया. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा वालों के इस हमले में मार्च निकालने वाले मंत्री और उनके बॉडीगार्ड्स भी शामिल थे. कांग्रेस ने पुलिस पर भी भाजपाइयों के साथ मिले होने के आरोप लगाये.

पीएम मोदी की मां के लिए कहे अपशब्द के बाद मचा बवाल

बिहार में भाजपाइयो का बवाल उस घटना के विरोध में है, जब बुधवार को वोट अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा के सिमरी में हुए कार्यक्रम के बाद मंच से गाली गलौच कई गई. पीएम मोदी के लिए मंच से एक युवक ने अपशब्द कहा. हलांकि उस समय वहां मंच पर राहुल गांधी – तेजस्वी यादव और उनके कार्यकर्ताओं में से कोई भी मौजूद नहीं था. ये घटना कार्यक्रम खत्म हो जाने के बाद हुई थी. हालांकि दरभंगा पुलिस ने मंच से गाली देने वाले युवक मौ.नौशाद को गिरफ्तार कर लिया है. 25 साल के युवक नौशाद ने वीडियो बनाकर मांफी भी मांगी है. इसके बाद भी अब भाजपा के कार्यकर्ता पटना की सड़कों पर उतर कर हंगामा और तोड़ फोड़ कर रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी ने लोकतंत्र पर लगा दिया कलंक – कांग्रेस

कांग्रेस नेता पोरमोद तिवारी ने इस घटना को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि आज का दिन लोकतंत्र के इतिहास में एक दिन होगा. बीजेपी वालों ने ये हमला उस सदाकत आश्रम पर  किया है जहां से  स्वतंत्रता संग्राम की क्रांति हुई.  जहाँ देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने अंतिम सांस ली. उसी पवित्र धरती को बीजेपी के गुंडों ने हिंसा और रक्त से अपवित्र कर दिया.

Latest news

Related news