Friday, April 25, 2025

Passenger Train Late: पैसेंजर ट्रेन हुई लेट तो शराबी ने पत्थर मारकर रेल ड्राइवर का फोड़ा सिर

सोनपुर (ब्यूरो रिपोर्ट)   इन दिनों देश भर में रेलवे की हालत खराब है. गाडियां अपने तय समय से काफी देर  Passenger Train Late चल रही है.कई बार ट्रेन के देर होने की वजह कुहासा बताया जाता है तो कई बार कोई वजह भी नहीं बताई जाती है और ट्रेन अपने निर्धारित समय से कई कई घंटे लेट हो जाती है. रेलवे की इस हालत से परेशान यात्री अब आपा खोने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार के सोनपुर से सामने आया है, जहां एक ट्रेन यात्री ने ट्रेन के देर से परिचालन की सूचना से नाराज  होकर ड्राइवर का सिर फोड़ दिया . ये जानकारी खुद रेलवे ने दिया है.

Katihar Sonpur Passenger Train Driver
Katihar Sonpur Passenger Train Driver

Passenger Train Late  का क्या है पूरा मामला ?  

भारतीय रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक  पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर रेल मंडल के काढ़ागोला रोड रेलवे स्टेशन पर खड़ी 03316 समस्तीपुर-कटिहार पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर को एक शराबी ने पत्थर उसका सिर फोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक काढ़ागोला रेलवे स्टेशन पर समस्तीपुर-कटिहार पैसेंजर आने के बाद करीब आधे घंटे तक ट्रेन किसी कारण से स्टेशन पर रुकी हुई थी. इसी बीच काढ़ागोला निवासी सुशील कुमार भी ट्रेन पकड़ने के लिए आये हुए थे. उन्हें पता चला कि  ट्रेन अपने निर्घारित समय से देर से चलेगी. इस जानकारी से यात्री इतना परेशान हुआ कि वो ड्राइवर के इंजन रूम पर पहुंच गया और उसके केबिन का गेट खोलने का प्रयास करने लगा. यात्री को केबिन का गेट खोलने की कोशिश करता देख ड्राइवर केबिन से बाहर आया. ड्राइवर ने जैसे ही बाहर निकलने की कोशिश की, यात्री ने ड्राइवर के साथ गाली गलौज शुरु कर दिया. इसी दौरान यात्री ने अचानक से पत्थर उठाकर ड्राइवर को मार दिया. पत्थर लगते ही ड्राइवर का सिर फट गया और वो लहूलुहान हो गया. बताया जा रहा है  कि पत्थर चलाने वाला व्यक्ति शराब की नश में था. आनन फानन में ड्राइवर को स्टेशन मास्टर के कक्ष में लाया गया. जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरारी के स्वास्थ्य कर्मी को प्राथमिक केन्द्र लाया गया. ईलाज के बाद ड्राइवर को अब उनके घर पहुंचाया  गया है वही घटना के बाद से ड्राइवर पर हमला करने वाला युवक फरार है.

 

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news