Friday, November 21, 2025

बिहार में असली कौन-नकली कौन का फैसला करेगी जनता,महागठबंधन की ही आयेगी सरकार–पशुपति पारस

- Advertisement -

Pashupati Paras : पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति (LJP) पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस सारे कयासों को दरकिनार करते हुए औपचारिक तौर पर महागठबंधन में शामिल हो गए हैं.लोकसभा चुनाव के समय से ही कयास लगाये जा रहे थे कि क्या पशुपति पारस एनडीए छोडकर जायेंगे ?  अब बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पशुपति पारस ने इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनने का फैसला किया है और इसके लिए  इंडिया अलायंस, कांग्रेस और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का आभार जताया है. मीडिया चैनल एनडीटीवी के साथ हुई बातचीत में पशुपाति पारस ने दावा किया कि वही रामविलास पासवान और उनकी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी के  असली उत्तराधिकारी हैं.

बिहार में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार – पशुपति पारस

पशुपति पारस ने  मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार बिहार में  इंडिया गठबंधन की ही सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अपने हक की सीटों पर चुनाव लड़ेगी.उन्हें उम्मीद है कि उन्हें अपने हिस्से की सीट मिलेगी. महागठबंधन  में अभी सीटों का बंटबारा नहीं हुआ है जल्द ही इसको लेकर बातचीत होगी. किसे कितनी सीटें मिलेंगी, ये महागठबंधन शामिल सभी दलों की बैठक के बाद तय हो जायेगा.

जनता तय करेगी रामविलास पासवान का असली वारिस कौन – पशुपति पारस

चिराग पासवान के दावों पर पशुपति पारस का कहना है कि चिराग इस समय एनडीए पर ज्यादा सीटों के लिए दवाब बनना रहे हैं.अगर उन्हें एलजेपी के नाम पर सीटें मिल भी जाती हैं तो जनता है तय करेगी कि असली एलजेपी कौन है, और रामविलास पासवान का असली वारिस कौन है ? पशुपति पारस ने संकेत दिया है कि उनकी मांग खगडिया जिले और उसके आसपास की विधानसभा सीटों के लिए होगी. वो अपने लिए गठबंधन में 6-7 सीटें चाहते हैं. इसमें से एक सीट अपने बेटे और एक सीट भतीजे के लिए होगी.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news