Parliament winter session: वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के पूरे देश में होने वाले काम को लेकर विपक्ष की ज़ोरदार नारेबाजी के बीच लोकसभा एक बार फिर दोपहर 2 PM तक के लिए स्थगित कर दी गई है. इससे पहले सदन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सिन गुड्स, GST संशोधन बिल पेश किया.
निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में GST सुधार बिल पेश किया
संसद सत्र के पहले दिन सरकार की ओर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में GST सुधार बिल पेश किया है. हलांकि बिल पेश होने के फौरन बाद ही, वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के पूरे देश में होने वाले काम को लेकर विपक्ष की ज़ोरदार नारेबाजी के बीच लोकसभा को स्थगित करना पड़ा.
सिन गुड्स, GST बिल क्या है
सदन के स्थगित होने से पहले, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में मुख्य बिल पेश किए. इस बिल में ये सुनिश्चित किया गया है कि सेंट्रल एक्साइज (अमेंडमेंट) बिल, हेल्थ सिक्योरिटी से नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल, सेंट्रल एक्साइज अमेंडमेंट बिल, 2025, और हेल्थ सिक्योरिटी से नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल 2025 यह पक्का करेंगे कि GST कम्पनसेशन सेस बंद होने के बाद भी तंबाकू और पान मसाला जैसे सिन गुड्स पर टैक्स का असर वैसा ही रहे.
सीतारमण ने एक ऑर्डिनेंस की जगह लेने के लिए मणिपुर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (सेकंड अमेंडमेंट) बिल, 2025 भी पेश किया.
विपक्ष ने Parliament winter session के छोटे समय पर चिंता जताई
वहीं, विपक्षी पार्टियों ने विंटर सेशन के छोटे समय पर चिंता जताई है. सोमवार को शुरू हुआ विंटर सेशन 19 दिसंबर को खत्म होगा, जिसमें कुल 15 बैठकें होंगी.
राज्यसभा में बोलते हुए, डेरेक ओ’ब्रायन ने बताया कि पहले सेशन में कम से कम 25 बैठकें होती थीं, अगर 30 नहीं, तो भी कम से कम 30 बैठकें होती थीं, जिससे भारत की डेमोक्रेसी की सेहत को लेकर चिंता जताई गई.
2025 का विंटर सेशन मोदी राज में हुआ सबसे छोटा पार्लियामेंट सेशन भी है.

