Parliament session: संसद के शीतकालीन सत्र का तीसरे दिन दोनों सदन का काम सुचारु रुप शुरु हो गया है. मंगलवार को संसद में सरकार और विपक्ष के बीच SIR पर चर्चा को लेकर जारी गतिरोध खत्म हो गया. दोनों पक्ष राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के साथ-साथ चुनाव सुधारों पर चर्चा करने के लिए सहमत हुए. दो दिन की अफरा-तफरी और रुकावट के बाद, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने फ्लोर लीडर्स के साथ बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग की, जिसमें यह तय हुआ कि 9 और 10 दिसंबर को संसद के निचले सदन में चुनाव सुधारों पर 10 घंटे लंबी चर्चा होगी. मीटिंग के दौरान यह भी तय हुआ कि वंदे मातरम की 150वीं सालगिरह पर चर्चा 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से होगी. जिसके बाद आज संसद का काम सामान्य रुप से चल रहा है.
Parliament session: विपक्ष ने संचार साथी ऐप को ‘प्राइवेसी का उल्लंघन’ बताया
राज्यसभा में कांग्रेस सांसदों ने विवादित साइबर सुरक्षा ऐप, संचार साथी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने की अनुमति मांगी है, और कहा है कि यह आदेश “हर स्मार्टफोन/सेल फोन यूजर की प्राइवेसी का साफ उल्लंघन” है.
एयर पॉल्यूशन के विरोध में विपक्षी सांसदों ने गैस मास्क पहने
विपक्षी पार्टियों के कुछ सांसद बुधवार को दिल्ली में बिगड़ते एयर पॉल्यूशन के विरोध में गैस मास्क पहनकर पार्लियामेंट पहुंचे. एयर पॉल्यूशन ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में चला गया है और खतरनाक के बॉर्डर पर है. कांग्रेस लीडर प्रियंका गांधी ने पहले कहा था कि एयर पॉल्यूशन जैसे मुद्दों पर पार्लियामेंट में चर्चा होनी चाहिए, लेकिन सरकार इसके लिए तैयार नहीं है.
#WATCH | #ParliamentWinterSession | विपक्षी सांसद वायु प्रदूषण के विरोध में गैस मास्क पहनकर संसद भवन में प्रवेश करते हुए दिखे। pic.twitter.com/59I42elJhk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2025
लेबर कोड के खिलाफ विपक्ष ने किया विरोध प्रदर्शन
SIR पर गतिरोध खत्म होने के बाद, विपक्ष ने अब चार लेबर कोड के खिलाफ विरोध शुरु कर दिया है. सदन के शुरु होने से पहले सुबह संसद परिसर में विपक्ष के नेताओं ने मोदी सरकार के नए लेबर कोड के खिलाफ प्रदर्शन किया. विपक्ष का कहना है कि, मोदी सरकार के नए लेबर कोड लेकर आई है जिनमें कामगारों के साथ अन्याय किया जा रहा है- उनका हक छीना जा रहा है. आज INDIA गठबंधन के सांसदों ने इस नए लेबर कोड के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.
मोदी सरकार नए लेबर कोड लेकर आई है, जिनमें कामगारों के साथ अन्याय किया जा रहा है- उनका हक छीना जा रहा है।
आज INDIA गठबंधन के सांसदों ने इस नए लेबर कोड के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।
📍 दिल्ली pic.twitter.com/YUcPCinXNv
— Congress (@INCIndia) December 3, 2025
केंद्र सरकार LS में सेंट्रल एक्साइज (अमेंडमेंट) बिल पेश कर सकती है
न्यूज़ एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण बुधवार को लोकसभा में सेंट्रल एक्साइज (अमेंडमेंट) बिल, 2025 को विचार और पास करने के लिए पेश कर सकती हैं. इस बिल का मकसद सेंट्रल एक्साइज एक्ट, 1944 में बदलाव के साथ तंबाकू प्रोडक्ट्स पर एक्साइज ड्यूटी और सेस बढ़ाना है.
ये भी पढ़ें-रुपया का लुढ़कना जारी, बुधवार को पहली बार पहुंचा 90/डॉलर के पार

