PARLIAMENT SESSION: सोमवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “वंदे मातरम” पर चर्चा की शुरुआत करेंगे, राष्ट्रीय गीत के 150 साल पूरे होने पर ये बहस की जी रही है.
राज्यसभा में अमित शाह मंगलवार को बहस की शुरुआत करेंगे-सूत्र
संसद में यह बहस राष्ट्रीय गीत की 150वीं सालगिरह पर साल भर चलने वाले जश्न का हिस्सा है — जिसे बंकिम चंद्र चटर्जी ने लिखा था और जदुनाथ भट्टाचार्य ने धुन दी थी. इस चर्चा के लिए आठ घंटे का समय दिया गया है, जो सोमवार को निचले सदन में PM के भाषण के साथ शुरू होगी. वहीं जानकारी के मुताबिक राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को इसकी शुरुआत करेंगे.
उम्मीद है कि इस बहस से “वंदे मातरम से जुड़े कई ज़रूरी और अनजाने पहलू देश के सामने आते हैं.”
PARLIAMENT SESSION: TMC के वक्ता बंगाली में रखेंगे अपनी बात-सूत्र
पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ओर से MP महुआ मोइत्रा और काकोली घोष दस्तीदार लोकसभा में पार्टी का प्रतिनिधितिव करेंगे, वहीं सुखेंदु एस रॉय और रीताब्रत बनर्जी राज्यसभा में भाषण देंगे. एक सीनियर TMC नेता ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, बहस को और वज़न देने के लिए, MP बंगाल में बोलने वाले हैं.
गौरव गोगोई राष्ट्र गीत पर तो राहुल गांधी चुनाव सुधार पर बोंलेगे
कांग्रेस ने लोकसभा में अपने डिप्टी लीडर गौरव गोगोई को मैदान में उतारा है, जबकि पार्टी प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे राज्यसभा में मुख्य विपक्षी स्पीकर होंगे.
लोकसभा में मंगलवार को चुनाव सुधारों पर भी बहस होगी, जिसमें इस विवादित विषय के सभी पहलू शामिल होंगे, जिसमें वोटर रोल का चल रहा स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) भी शामिल है. पार्टी के एक नेता ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार को चुनाव सुधारों पर बोलेंगे. राज्यसभा में बुधवार को बहस होगी
राष्ट्रगीत को लेकर पीएम के बयान से खड़ा हुआ बवाल
PM मोदी ने हाल ही में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उस पर 1937 में राष्ट्रगीत से खास लाइनें हटाने और “बंटवारे के बीज बोने” का आरोप लगाया था. 7 नवंबर को, मोदी ने वंदे मातरम के 150वें साल के मौके पर साल भर चलने वाले सेलिब्रेशन की शुरुआत की, जिसका मकसद खास तौर पर युवाओं और स्टूडेंट्स को इस गाने की अहमियत के बारे में जागरूक करना है.
सरकार के SIR पर चर्चा के लिए राजी होने पर खत्मंम हुआ था संसद का गतिरोध
संसद में बने गतिरोध को खत्म करते हुए एक ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई गई थी. जिसके बाद पार्लियामेंट्री अफेयर्स मिनिस्टर किरेन रिजिजू ने ट्वीट किया, “आज माननीय लोकसभा स्पीकर की अध्यक्षता में हुई ऑल-पार्टी मीटिंग के दौरान, यह तय किया गया है कि सोमवार 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से लोकसभा में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ की 150वीं सालगिरह पर और मंगलवार 9 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से चुनाव सुधारों पर चर्चा होगी.”
पिछले हफ़्ते, एक बड़ी कामयाबी के तौर पर, सरकार और विपक्ष अगले हफ़्ते लोकसभा में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिव्यू पर चर्चा करने के लिए राज़ी हुए थे, जिससे पहले वंदे मातरम के 150वें साल पर बहस होगी। यह विंटर सेशन में दो दिन की रुकावटों के बाद कामयाबी की उम्मीद का इशारा है.
ये भी पढ़ें-इंडिगो समेत विमान कंपनियों को सरकार का सख्त आदेश,’24 घंटे में करो पूरा रिफंड’,बनाया 4 मेंबर जांच कमिटी

