शुक्रवार को संसद सत्र का पाँचवाँ दिन भी हंगामे की भेट चढ़ गया. राहुल गांधी माफी और अडानी मामले को लेकर गतिरोध बना हुआ है. इस बीच आज कांग्रेस सांसदों की ओर से राहुल गांधी को बोलने दो के नारे भी लगाए गए. सत्ता और विपक्ष दोनों ओर से नारेबाज़ी के बीच स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही को सोमवार 11 बजे तक स्थगित कर दिया है.
गुरुवार को राहुल गांधी ने स्पीकर से मांगा था बोलने का समय
आपको बता दे विदेश से लौटने के बाद राहुल गांधी गुरुवार को संसद भवन पहुंचे थे. बात में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी ने मीडिया से कहा था कि उन्होंने स्पीकर से बोलने का वक्त मांगा है. राहुल ने कहा था कि संसद में चार मंत्रियों ने उनपर आरोप लगाये है. वह उन आरोपों का जवाब देना चाहते है और बतौर सांसद ये उनका अधिकार भी है. राहुल ने कहा था कि उम्मीद है शुक्रवार को स्पीकर उन्हें बोलने का मौका देंगे.
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में दिये बयान पर बीजेपी लगातार हमलावर है. बीजेपी राहुल गांधी से अपने लोकतंत्र पर दिए बयानों पर माफी मांगने की मांग कर रही है.