Parliament Monsoon Session:मंगलवार को संसद के दोनों सदन की बैठक शुरु होते ही स्थगित कर दी गई. सत्र के पहले दिन हुए हंगामे और उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद, विपक्ष के आज सत्र के दूसरे दिन संसद में बिहार मतदाता सूची संशोधन का मुद्दा उठाए जाने की उम्मीद है. वहीं केंद्र का दावा है कि उसने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को स्वीकार कर लिया है. भारत ब्लॉक के नेताओं की बैठक
Parliament Monsoon Session: इंडिया गठबंधन के नेताओं की सदन में बैठक
इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने सदन के लिए रणनीति तैयार करने बैठक कर की. इससे पहले संसद में पहलगाम आतंकवादी हमले, सीजफायर पर चर्चा की मांग के साथ विपक्ष बिहार के विशेष गहन पुनरीक्षण SIR के मुद्दे पर विपक्ष अड़ा हुआ है. आज संसद की कार्रवाई शुरू होने से पहले विपक्ष ने मकर द्वार पर लोकतंत्र की हत्या बंद करो के नारों के साथ SIR को वापस लेने की मांग करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया.
सरकार विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है-बीजेपी
भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि सरकार विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है. पाल ने कहा, “कल जब विपक्ष और कांग्रेस पार्टी वेल में आए, तो मैंने राहुल गांधी से कहा कि वे अपने सदस्यों से सदन की मर्यादा बनाए रखने को कहें; सभी को बोलने का मौका मिलेगा. सरकार विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है… पूरी दुनिया ने भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और पराक्रम देखा है… हम सभी को इसका जश्न मनाना चाहिए.”
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कुछ नहीं कहना है- मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर उन्हें कुछ नहीं कहना है. खड़गे ने कहा, “केवल वही कारण जानते हैं. हमें इस पर कुछ नहीं कहना है. या तो सरकार जानती है या वह जानते हैं. उनका इस्तीफा स्वीकार करना या न करना सरकार पर निर्भर है.”
उपराष्ट्रपति का इस्तीफा दबाव में आया-डीएमके
वहीं डीएमके सांसद टीआर बालू ने उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह ‘दबाव में’ दिया गया है.
राजद नेता ने उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर लगाया ‘दबाव में’ आरोप
राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने ‘दबाव में’ इस्तीफा दिया है.
राजद नेता ने कहा, “उन्होंने किन स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया, यह तो केवल वही जानते हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने किसी दबाव में आकर इस्तीफा दिया है. संसद में भाजपा द्वारा उनके विशेषाधिकारों को चुनौती दिए जाने से उन्हें किसी न किसी तरह ठेस पहुँची होगी. उनके इस्तीफे का कोई न कोई कारण ज़रूर होगा; स्वास्थ्य कारण तो बहाना लग रहा है, लेकिन असल में ऐसा लगता है कि वह इस सरकार से आहत हैं.”
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर एक और स्थगन प्रस्ताव
कांग्रेस के लोकसभा सांसद गौरव गोगोई ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य पर चर्चा के लिए एक स्थगन प्रस्ताव प्रस्तुत किया है.
ये भी पढ़ें-Jagdeep Dhankhar resigned: अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा? इस नाम पर हैं अटकलें सबसे तेज़