Tuesday, May 6, 2025

Parliament Budget Session: मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन पर बोले राहुल-वहां तो एक के मुकाबले दो वोट से फैसला होगा

Parliament Budget Session:लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे हैं. राहुल ने अपने भाषण में राष्ट्रपति के भाषण को लंबा और पिछली और उससे पिछली बार का दोहराव बताया.

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना ध्यान बनाए रखने के लिए संघर्ष किया-राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “मुझे कहना होगा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान मैंने जो कहा जा रहा था उस पर अपना ध्यान बनाए रखने के लिए संघर्ष किया, क्योंकि मैंने पिछली बार और उससे पहले भी लगभग एक ही तरह का राष्ट्रपति का अभिभाषण सुना था। यह सरकार द्वारा किए गए कार्यों की एक ही लंबी सूची थी…”

न तो यूपीए और न ही एनडीए बेरोजगारी की समस्या से निपटने में सक्षम है- राहुल गांधी

लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा, “भले ही हम बढ़े हैं, हम तेजी से बढ़े हैं, अब थोड़ी धीमी गति से बढ़ रहे हैं, लेकिन हम बढ़ रहे हैं. एक सार्वभौमिक समस्या जिसका हमने सामना किया है, वह यह है कि हम बेरोजगारी की समस्या से निपटने में सक्षम नहीं हैं.” उन्होंने कहा, “न तो यूपीए सरकार और न ही आज की एनडीए सरकार ने इस देश के युवाओं को रोजगार के बारे में स्पष्ट जवाब दिया है.”

‘मेक इन इंडिया’ अच्छा विचार है, लेकिन प्रधानमंत्री ‘विफल’ रहे: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ को वैचारिक रूप से एक अच्छा विचार बताया, लेकिन उन्होंने कहा कि “यह स्पष्ट है कि वे विफल रहे”.

सामाजिक तनाव बढ़ रहा है- राहुल गांधी

लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा, “भारत को पूरी तरह उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करना होगा, इस बीच, भारत में सामाजिक तनाव बढ़ रहा है.”

मेक इन इंडिया के तहत विनिर्माण में गिरावट आई है- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि मेक इन इंडिया के परिणाम बताते हैं कि “विनिर्माण 2014 में जीडीपी के 15.3% से गिरकर आज जीडीपी के 12.6% पर आ गया है, जो 60 साल में विनिर्माण का सबसे कम हिस्सा है.” उन्होंने कहा, “मैं प्रधानमंत्री को दोष नहीं दे रहा हूं, यह कहना उचित नहीं होगा कि उन्होंने प्रयास नहीं किया. मैं कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री ने प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे.”

चीन हमारे देश में मौजूद है क्योंकि ‘मेक इन इंडिया’ विफल रहा है- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि चीनी सेना हमारे देश में इसलिए मौजूद है क्योंकि ‘मेक इन इंडिया’ विफल हो गया और हमारा देश “उत्पादन करने से इनकार करता है.”

डेटा के क्षेत्र में चीन भारत से 10 साल आगे है- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, “इस क्षेत्र में चीन भारत से कम से कम 10 साल आगे है. चीन पिछले 10 सालों से बैटरी, रोबोट, मोटर, ऑप्टिक्स पर काम कर रहा है और हम पीछे हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारी बैंकिंग प्रणाली 2-3 कंपनियों के कब्जे में न हो, जो मूल रूप से आपको उत्पादन प्रणाली बनाने की अनुमति नहीं देती हैं. लेकिन हमारी बैंकिंग प्रणाली खुली, गतिशील और छोटे और मध्यम व्यवसायों और लाखों उद्यमियों के लिए सुलभ है जो इस क्रांति में भाग लेना चाहते हैं.”

राहुल ने जाति जनगणना में एआई के इस्तेमाल पर बात की

राहुल गांधी ने लोकसभा में आश्चर्य जताया कि जाति जनगणना में, आदिवासियों, एससी/एसटी और आदिवासियों के लिए फाइलिंग और लेखा-जोखा करने में एआई का उपयोग कैसे होगा.

इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल उत्पादन में भारत को सबसे आगे रहने की जरूरत है

राहुल गांधी ने लोकसभा में जोर देकर कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, तकनीकी उत्पादन के मामले में भारत को सबसे आगे रहने की जरूरत है.

हम अपने विदेश मंत्री को अमेरिकी राष्ट्रपति के राज्याभिषेक में आमंत्रित करने के लिए नहीं भेजेंगे- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, “जब हम अमेरिका के साथ बातचीत करते हैं, तो हम अपने विदेश मंत्री को अपने प्रधानमंत्री को उनके कार्यक्रमों में आमंत्रित करने के लिए नहीं भेजते.

अगर हमारे पास एक मजबूत उत्पादन प्रणाली होती और हम अपनी तकनीक को आगे बढ़ा रहे होते, तो अमेरिकी राष्ट्रपति भारत आते और हमारे प्रधानमंत्री को आमंत्रित करते.”

किरेन रिजिजू ने पीएम मोदी पर राहुल गांधी की टिप्पणी पर आपत्ति जताई

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पीएम मोदी पर राहुल गांधी की टिप्पणी पर आपत्ति जताई.

रिजिजू ने कहा, “विपक्ष के नेता इस तरह का गंभीर और तथ्यहीन बयान नहीं दे सकते. यह दो देशों के बीच संबंधों से जुड़ा है और वह हमारे देश के प्रधानमंत्री के निमंत्रण के बारे में एक अपुष्ट बयान दे रहे हैं.”

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव में मतदाता सूची का मुद्दा उठाया

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव में मतदाता सूची का मुद्दा उठाया और कहा कि विपक्ष को “पता है कि सूची में नाम जोड़े गए थे”

उन्होंने कहा, “मैं इस सदन के ध्यान में महाराष्ट्र चुनाव के बारे में कुछ आंकड़े, कुछ जानकारी लाना चाहता हूं. लोकसभा चुनाव जिसमें इंडिया अलायंस जीता और विधानसभा चुनाव के बीच हिमाचल प्रदेश की मतदाता आबादी महाराष्ट्र की मतदाता सूची में जुड़ गई, यानी हिमाचल प्रदेश की पूरी आबादी महाराष्ट्र की मतदाता सूची में जुड़ गई.” उन्होंने आगे कहा कि “लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच अचानक करीब 70 लाख नए मतदाता आ गए.”

राहुल गांधी ने आरोप लगाया की शिरडी की सिर्फ एक बिल्डिंग में 7 हज़ार वोटर जोड़े गए.

राहुल ने चुनाव आयोग से मतदाताओं के नाम मांगे, ताकि पता चल सके कि ‘ये नए मतदाता कौन हैं’

राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, “हम चुनाव आयोग से कह रहे हैं कि कृपया हमें लोकसभा और विधानसभा के सभी मतदाताओं के नाम, पते और मतदान केंद्र दें, ताकि हम पता लगा सकें कि ये नए मतदाता कौन हैं.”

उन्होंने कहा, “दिलचस्प बात यह है कि नए मतदाता ज्यादातर उन निर्वाचन क्षेत्रों में हैं, जहां भाजपा ने जीत दर्ज की है. मैं अभी भी कोई आरोप नहीं लगा रहा हूं. मैं सदन में कह रहा हूं कि चुनाव आयोग को डेटा देना होगा… मुझे पूरा विश्वास है कि चुनाव आयोग हमें यह जानकारी नहीं देगा.”

प्रधानमंत्री को संविधान के सामने सिर झुकाने के लिए मजबूर होना पड़ा: राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “मुझे याद है कि चुनाव से पहले आप सभी (भाजपा) ‘400 पार’ कह रहे थे और कह रहे थे कि आप इसे (संविधान का जिक्र करते हुए) बदल देंगे. और फिर मुझे यह देखकर खुशी हुई कि प्रधानमंत्री अंदर आए और फिर उन्हें संविधान के सामने सिर झुकाने के लिए मजबूर होना पड़ा. यह सभी कांग्रेसियों के लिए गर्व का क्षण था कि हमने प्रधानमंत्री और पूरे देश को समझाया कि कोई भी ताकत इसे छूने की हिम्मत नहीं करेगी.”

उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि आरएसएस ने इसे कभी स्वीकार नहीं किया. मोहन भागवत ने कहा है कि भारत को 1947 में आजादी नहीं मिली। उन्होंने कहा है कि यह निरर्थक है। हम आपके सपने को कभी पूरा नहीं होने देंगे. यह संविधान हमेशा भारत पर राज करेगा.”

मुख्य चुनाव अयुक्त के चयन की मीटिंग में क्या मैं सिर्फ मोदी जी की बात पर मोहर लगाने जाऊ-राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयुक्त की नियुक्ति प्रक्रिया की आलोचना की. उन्होंने कहा, नियम बदल दिए गए हैं. चुनाव आयुक्त का चयन प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता और मुख्य न्यायाधीश करते थे. मुख्य न्यायाधीश को उस समिति से हटा दिया गया. प्रधानमंत्री से सवाल है कि मुख्य न्यायाधीश को समिति से क्यों हटाया गया? अब कुछ दिनों में मैं बैठक में जा रहा हूं. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और मैं 2-1 से शामिल होंगे. मैं बैठक में क्यों जा रहा हूं? मैं केवल यह प्रमाणित करने जा रहा हूं कि मोदी जी और अमित शाह क्या कहने जा रहे हैं… लोकसभा से ठीक पहले चुनाव आयुक्त को बदल दिया गया और 2 नए चुनाव आयुक्त नियुक्त किए गए. हम जानते हैं कि चुनाव की तारीखें बदल दी गई हैं.

भाजपा में भी अल्पसंख्यक हैं, लेकिन ‘आप अपना मुंह भी नहीं खोल सकते’, राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि तेलंगाना में लगभग 90 प्रतिशत आबादी दलित, आदिवासी या पिछड़े या अल्पसंख्यक हैं, उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि पूरे देश में यही कहानी है.

उन्होंने कहा, “देश की ओबीसी आबादी 50 प्रतिशत से 1 कम नहीं है…अगर हम इस देश के सबसे बड़े कॉरपोरेट को देखें, तो उनमें से कोई भी ओबीसी, दलित या आदिवासी के स्वामित्व में नहीं है…किसी भी नए विकास प्रतिमान के केंद्र में एक नए प्रतिमान की वास्तुकला होती है और नए प्रतिमान की वास्तुकला तभी बनाई जा सकती है जब जातिगत भावना को सामने रखा जाए.”

राहुल ने आगे कहा, “भाजपा में ओबीसी, दलित और आदिवासी सांसद हैं. याद रखें, ओबीसी की आबादी 50 प्रतिशत है और आपके पास बिल्कुल भी शक्ति नहीं है. मुझे पता है कि आप वहां बैठे हैं और आप अपना मुंह भी नहीं खोल सकते. यह देश की सच्चाई है.”

 

ये भी पढ़ें-Parliament Budget Session: लोकसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news