Paris Olympics 2024 Shreyasi Singh: बिहार के जमुई से विधायक श्रेयसी सिंह इस बार ओलंपिक में देश का नाम रौशन करने के लिए पहुंची है. श्रेयसी सिंह एक शूटर हैं और देश के ओलंपिक टीम मे जगह बनाने वाली बिहार की पहली खिलाड़ी हैं. श्रेयसी सिंह पेरिस ओलंपिक में शॉटगन ट्रैप में 30 और 31 जुलाई को प्रतिस्पर्धा में शामिल होंगी है. श्रेयसी सिंह निशानेबाज के साथ-साथ पहली ऐसी जन प्रतिनिधि है जो ओलंपिक के लिए भारतीय टीम में शामिल हुई है.
Paris Olympics 2024 Shreyasi Singh ने जीते हैं कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल्स
श्रेयसी सिंह बिहार के एक राजनीतिक परिवार से आती हैं. इनके पिता दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं और खुद श्रेयसी बिहार के जमुई से विधायक हैं. श्रेयसी सिंह ओलंपिक में जाने से पहले 2018 में गोल्डकोस्ट में हुऐ कॉमनवेल्थ गेम में भारत के तरफ से खेलते हुए गोल्ड पर निशाना लगा चुकी हैं, इससे पहले 2014 में ग्लॉसको में हुए कॉमनवेल्थ गेम में डबल ट्रैप में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं.
2014 में ही एशियन गेम्स शूटिंग चैंपियनशिप में डबल ट्रैप टीम में कांस्य पदक अपने नाम किया था. श्रेयसी सिंह ने 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भी सिल्वर मेडल जीता था.
2018 में मन वेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने के बाद उन्हें इसी साल सरकार ने अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया है. अब श्रेयसी सिंह का सबस बड़ा लक्ष्य ओलंपिक में मेडल जीतना है.

