Friday, May 9, 2025

Madhubani: पैरामेडिकल संस्थान में तोड़फोड़, आरोपियों ने छात्रों के साथ की मारपीट

संवाददाता अजय धारी सिंह, मधुबनी (Madhubani): राजनगर थाना क्षेत्र के रामपट्टी स्थित पारा मेडिकल संस्थान में जबरदस्ती घुसकर छात्रों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. इसको लेकर संस्थान में पढ़ रहे छात्रों ने प्रधानाचार्य के द्वारा राजनगर थाना को जानमाल की सुरक्षा के गुहार लगाई है. वहीं, तोड़फोड़ का वीडियो वायरल होने की भी बात कही जा रही है.

जबरदस्ती घुसकर छात्रों के साथ मारपीट की

राजनगर थाना क्षेत्र के रामपट्टी स्थित पारा मेडिकल संस्थान में जबरदस्ती घुसकर छात्रों के साथ मारपीट एवं तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. घटना 15 फरवरी की बताई जा रही है. इसको लेकर संस्थान में पढ़ रहे छात्रों ने प्रधानाचार्य के द्वारा राजनगर थाना से अपनी जानमाल की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है. आवेदन में यहां पढ़ रहे 42 छात्रों ने हस्ताक्षर किया है.

Madhubani
Madhubani

Madhubani Sadar SDM अश्विनी कुमार ने कहा- इस तरह की घटना का होना निंदनीय है

दिए गए आवेदन में छात्रों ने कहा है कि 15 फरवरी को रात्रि करीब 8 बजे 20 से अधिक संख्या में असामाजिक लोगों ने पारा मेडिकल संस्थान (ईसीजी) रामपट्टी में जबरदस्ती घुसकर छात्रों के साथ मारपीट की एवं संस्थान में तोड़फोड़ कर काफी नुकसान पहुंचाया है. रोके जाने पर असमाजिक तत्वों के द्वारा गालीगलौज और मारपीट की गई है.

ये भी पढ़ें: जमुई: बदमाशों ने एक युवक की गर्दन पर चाकू से किया हमला,…

वहीं, सदर एसडीएम अश्विनी कुमार ने कहा की बाहर से पारा मेडिकल पढ़ने आए लोग हमारे मेहमान हैं. स्थानीय लोग उनका सम्मान करें. उनसे इस तरह की घटना घटित होना अति निंदनीय है. ऐसे असामाजिक तत्वों की पहचान कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही थाना प्रभारी को दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश भी दे दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news