Monday, January 26, 2026

Pappu Yadav: इंडिया गठबंधन सीट बंटवारे के ऐलान के साथ ही पप्पू यादव ने भी ठोकी ताल, कहा 4 अप्रैल को कांग्रेस का झंडा पूर्णिया में लहराएंगे

(अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ) पटना में इंडिया गठबंधन के सीट शेयरिंग के एलान के साथ ही पूर्णिया में ताजा ताजा कांग्रेस में शामिल हुए नेता पप्पू यादव Pappu Yadav ने बगावती तेवर दिखाते हुए चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. पप्पू यादव ने साफ कहा कि पूर्णिया में कांग्रेस का ही झंडा लहराएगा.

4 अप्रैल को Pappu Yadav ने किया नामांकन का ऐलान

पप्पू यादव ने सीधे-सीधे नामांकन करने का एलान तो नहीं किया लेकिन साफ शब्दों में कहा कि पूर्णिया में कांग्रेस का झंड़ा ही लहराएगा. उन्होंने कहा कि 4 अप्रैल को आप देखिएगा. पूर्णिया की जनता ने कांग्रेस के झंडे पर मोहर लगाने का मन बनाया है और मेरा मकसद जनता के मन की बात को पूरा करना है.

फ्रेंडली फाइट होने का किया इशारा

पप्पू यादव ने कहा कि वायनाड में सीपीआई महासचिव की पत्नी राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रही है. इसी तरह कई जगह इंडिया गठबंधन में फ्रेंडली फाइट हो रही है. उन्होंने फिर ज़ोर देकर कहा कि वो जैसे मर जाएंगे पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे कहते है वैसे ही ये भी साफ कर दें की मर जाएंगे लेकिन कांग्रेस का हाथ नहीं छोड़ेंगे.

सीमांचल की सभी सीटों पर आरजेडी ने रखा अपना कब्ज़ा

आपको बता दें, इंडिया गठबंधन के सीट शेयरिंग के एलान के बाद पप्पू यादव की चुनाव लड़ने की उम्मीद लगभग खत्म मानी जा रही थी. कांग्रेस को न पूर्णिया सीट मिली है न ही सुपौल. ये दोनों ही सीट आरजेडी ने अपने पास रखी है. हद तो ये है कि आरजेडी ने मधेपुरा सीट भी कांग्रेस को नहीं दी.

ये भी पढ़ें-हाइकोर्ट के बाद IT विभाग से कांग्रेस को झटका,1700 करोड़ रु का डिमांड नोटिस जारी किया

Latest news

Related news