Friday, November 22, 2024

Nitish Kumar: एक्शन मोड में सीएम, अचानक पहुंचे जेडीयू दफ्तर, मंत्री विजय चौधरी और सचिव दीपक कुमार के घर

शनिवार सुबह राजधानी पटना में अधिकारियों और मंत्रियों के घर अचानक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहुंचने से हड़कंप मंच गया. नीतीश कुमार पहले सुबह जदयू के दफ्तर पहुंचे. पार्टी दफ्तर में सन्नाटा पसरा था. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पटना से बाहर है. और बताया गया कि प्रदेश अध्यक्ष सुबह 10 बजे पार्टी दफ्तर आते है.

मंत्री विजय चौधरी के घर पहुंचे सीएम

शनिवार सुबह 8 बजे से ही सीएम एक्शन मोड में है. जनता दल यू के दफ्तर में जब सीएम को कोई नहीं मिला तो उन्होंने अपने मंत्री विजय चौधरी के घर का रुख किया. सीएम विजय चौधरी के मुलाकात की. हलांकि इस मुलाकात में क्या बात हुई इसकी जानकारी नहीं है. मंत्री के घर से सीएम अपने निवास वापस लौट गए

सचिव दीपक कुमार के घर पहुंचे नीतीश कुमार

घर वापस लौटने के कुछ देर बाद ही सीएम का काफिला फिर एक बार बंगले से निकला और इस बार वो सीधे अपने सचिव दीपक कुमार के घर पहुंचे.

नीतीश कुमार की इस सरप्राइज विजिट्स का मतलब क्या है इसका तो पता नहीं लेकिन सीएम के इस औचक निरीक्षण को सियासी कवायद के तौर पर देखा जा रहा है. कुछ दिन पहले भी इसी तरह नीतीश कुमार एक कार्यक्रम से लौटते समय अचानक से जदयू के पटना स्थित मुख्यालय पहुंचे थे उस दिन भी जदयू अध्यक्ष ललन सिंह वहां मौजूद नहीं थे.
आमतौर पर मीडिया से खुलकर बात करने वाले सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को न पार्टी दफ्तर में, न मंत्री विजय चौधरी के घर और न ही सचिव दीपक कुमार के घर मीडिया से बात की.

ये भी पढ़ें- INDIA alliance: खड़गे ने की नाराज़ नीतीश कुमार से बात, नीतीश ने कहा था-इंडिया गठबंधन नहीं, 5 राज्य चुनाव है कांग्रेस की प्राथमिकता

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news