Friday, October 17, 2025

बुमराह के सामने बेबस पाकिस्तान, छक्का लगाना बना सबसे बड़ा चैलेंज

- Advertisement -

Jasprit Bumrah नई दिल्ली: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें जब आमने-सामने होंगी तो रोमांच चरम पर होगा. मगर उस रोमांच में तड़का लगाने का काम करेगा बुमराह का वो चैलेंज जो पाकिस्तान के सामने होगा. पाकिस्तान की टीम को वो करने की खुली चुनौती होगी, जो उसने T20 इंटरनेशनल में बुमराह के खिलाफ अभी तक नहीं किया है. अब सवला है कि पाकिस्तान ने बुमराह के खिलाफ T20 में क्या नहीं किया? इसका जवाब है- सिक्स. पाकिस्तान के किसी भी बल्लेबाज ने भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ T20 इंटरनेशनल में अब तक एक भी छक्का नहीं लगाया है.

Jasprit Bumrah  के खिलाफ छक्का लगाने को तरसा पाकिस्तान

T20 इंटरनेशनल में जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 391 गेंदें डाली है. मगर छक्का एक भी गेंद पर नहीं छाया है. इसका मतलब है कि जब-जब बुमराह सामने आए हैं पाकिस्तान की टीम छक्के लगाने को तरसती ही दिखी है. बुमराह ने पाक बल्लेबाजों को पूरी तरह से बेचारा बनाकर छोड़ा है.

391 गेंद से नहीं लगा पाया सिक्स… एशिया कप में क्या होगा?

इस बार का एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जिसमें 14 सितंबर को दुबई में दोनों टीमें टकराएंगी. ये टक्कर पाकिस्तान के खिलाड़ियों के लिए सिर्फ एक मुकाबला नहीं बल्कि बुमराह के खिलाफ छक्का लगाने की खुली चुनौती भी होगी. अब देखना ये है कि बुमराह बिना छक्के के 391 गेंदों में कुछ और गेंदें जोड़ते हैं या फिर पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी बुमराह के उस चैलेंज से पार पाने में सफल रहता है.

बुमराह हैं तो एशिया कप में जीत है

बुमराह का टीम इंडिया में होना उसके एशिया कप जीतने के चांसेज को बढ़ाता दिखता है. ऐसा इसलिए क्योंकि बुमराह के प्लेइंग इलेवन में होते टीम इंडिया एशिया कप में एक भी मुकाबला नहीं हारा है. ये कहानी बुमराह के अब तक खेले 12 मुकाबलों की है. वहीं उन 12 मुकाबलों में एक भी मैच ऐसा नहीं रहा, जिसमें बुमराह विकेटलेस गए हों. कम से कम एक विकेट तो उन्होंने लिया ही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news