Friday, July 11, 2025

Pakistan bus attack: बलूचिस्तान में विद्रोहियों ने 9 यात्रियों की पहचान पूछ की हत्या

- Advertisement -

Pakistan bus attack: शुक्रवार को पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में उग्रवादियों ने एक यात्री बस पर हमला कर 9 लोगों की हत्या कर दी. अधिकारियों के अनुसार, उग्रवादियों ने पंजाब के नौ यात्रियों को बस से उतार गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.

क्वेटा से लाहौर जा रही थी बस

सहायक आयुक्त झोब नवीद आलम ने बताया कि यह घटना प्रांत के झोब क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई.
सशस्त्र विद्रोहियों ने यात्रियों के पहचान पत्र देखे और उनमें से नौ को क्वेटा से लाहौर जा रही बस से उतारकर गोली मार दी.
आलम ने बताया कि सभी नौ लोग पंजाब प्रांत के अलग-अलग इलाकों के थे. उन्होंने कहा, “हमने नौ शवों को पोस्टमार्टम और दफनाने के लिए अस्पताल भेज दिया है.”

Pakistan bus attack: किसी भी समूह ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी

यह पहली बार नहीं है जब विद्रोहियों ने पंजाब प्रांत के लोगों और बलूचिस्तान के विभिन्न राजमार्गों पर चलने वाली यात्री बसों को निशाना बनाया हो.
हलांकि अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन अतीत में, जातीय बलूच आतंकवादी समूहों ने पंजाब के लोगों के खिलाफ ऐसे लक्षित हमले किए हैं.

तीन और जगह हमले की है खबर

इस बीच, विद्रोहियों ने क्वेटा, लोरलाई और मस्तुंग में तीन अन्य हमले किए, लेकिन बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता मोहम्मद रिंद ने दावा किया कि सुरक्षा बलों ने इन हमलों को नाकाम कर दिया.
बलूचिस्तान मीडिया में अपुष्ट रिपोर्टों में दावा किया गया है कि विद्रोहियों ने रात के दौरान प्रांत में कई स्थानों पर हमले किए और सुरक्षा चौकियों, सरकारी प्रतिष्ठानों, पुलिस बल की सेनाओं, संचार टावरों पर हमले करके सुरक्षा बलों को घेर लिया.
रिंद ने पुष्टि की, लेकिन उन्होंने कहा कि इनमें से किसी के हताहतहोने की कोई खबर नहीं है.

पाकिस्तान से अलग हो, अपना देश चाहते हैं बलूचिस्तानी

ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से सटे बलूचिस्तान में पाकिस्तान से अलग होने के लिए लंबे समय से हिंसक विद्रोह चल रहा है.
बलूच विद्रोही समूह अक्सर इस तेल और खनिज से समृद्ध प्रांत में सुरक्षा फर्म, सरकारी कोलसेल और 60 अरब अमेरिकी डॉलर की लागत वाली चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) गठबंधन को लेकर नाटकीय हमले करते रहते हैं.
मार्च में ग्वादर बंदरगाह के निकट कलमात क्षेत्र में लंबे ट्रेलरों पर काम कर रहे पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि फरवरी में विद्रोहियों ने पंजाब प्रांत के सात यात्रियों को बरखान क्षेत्र में उतारकर मौके पर ही उनकी हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ों-SC Hearing on S.I.R: SC का SIR पर रोक से इनकार, EC से किया आधार, वोटर आईडी और राशन कार्ड की अनुमति देने का आग्रह

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news