Pakistan Appeal UN : भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अब पाकिस्तान सिंधु जल समझौते के मुद्दे को लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) पहुंचा है . पाकिस्तान ने भारत के द्वारा सिंधु जल समझौता तोड़ने के फैसले पर संयुक्त राष्ट्र के सामने अपना रोना रोया. पाकिस्तान प्रतिनिधि ने अपना दुखड़ा अलापते हुए कहा सिंधु जल समझौता तोड़ने का भारत का ये फैसला अंतर्राष्ट्रीय नियमों के खिलाफ है. अगर भारत अपने फैसले पर टिका रहता है, तो इसके कारण पाकिस्तान के 24 करोड़ लोगों का जीवन खतरे में आ जायेगा.
Pakistan Appeal UN:भारत ने क्यों तोड़ा सिंधु जल समझौता ?
22 अप्रेल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने दू टूक कहा था कि पाकिस्तान अपने जमीन से भारत के खिलाफ चल रहे आतंकी वारदात को रोके. पहलगाम में हुए हमले की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंस (NIA) को सुराग मिले उसका इशारा सीधे साधे पाकिस्तान की तरफ ही था. भारतीय जांच एजेंसियों ने पाकिस्तान को ये बता दिया कि पहलगाम में हमला करने वाले टीआरएफ (TRF) के आतंकी पाकिस्तान के आतंकी केंद्रों से मिलिट्री ट्रेनिंग लेकर आये थे. इस हमले में पाकिस्तान में रह रहे मसूद अजहर के जैश ए मोहम्मद का हाथ था, लेकिन पाकिस्तान ने भारत की कोई बात नहीं मानी . ऐसे में भारत सरकार ने भारत पाकिस्तान के बीच हुए उस सिंधु समझौते को रद्द करने का बात कह दी, जिस पर पाकिस्तान के 70 प्रतिशत लोगों का जीवन निर्भर है. भारत के तरफ से बहने वाली नदियों का पानी सिंधु नदी के जरिये ही पाकिस्तान में पहुंचता है. ऐसे में सिंधु का जल रुका तो पाकिस्तान में पानी के लिए हाहाकार मच जायेगा .
यूनाइटेड नेशन में गिड़गिड़ाया पाकिस्तान
इसीलिए भारत के इस फैसले के खिलाफ पाकिस्तान ने यूनाइटेड नेशन में कहा है कि भारत का यह फैसला बहुत खतरनाक है.इससे उनके 24 करोड़ लोगों का जीवन मुश्किल में आ जायेगा. UN में पाकिस्तान के प्रतिनिधि उस्मान जादून ने भारत के फैसले को फैसला अंतरराष्ट्रीय नियमों और मानवाधिकारों का उल्लंघन करार देते हिए कहा हम भारत के फैसले की कड़ी निंदा करते हैं. यूएन में पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने भारत से अपील किया कि नदियों के पानी को रोकने या मोड़ने जैसे काम ना किये जायें. ये नदियां पाकिस्तान के करोड़ों लोगों के लिए जीवनरेखा है. पाकिस्तान ने विश्वमंच पर ये अपील किया कि भारत पानी को हथियार की तरह इस्तेमाल करने की कोशिश रोके. पाकिस्तानी प्रतिनिधि ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से यह भी अपील किया कि परिषद भारत पर नजर रखे और समय रहते कोई कदम उठाए ताकि कोई बड़ा संकट पैदा ना हो सके.
भारत के फैसले के बाद से पाकिस्तानी नेता दे रहे हैं गीदड़भभकी
सिंधु का पानी रोकने के भारत के फैसले के बाद से ही पाकिस्तान मे पलीता लगा हुआ है. पाकिस्तानी नेता अलग-अलग मंचो से लगातार गदड़भभकिया भी दे रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने अपने शेखी बघारते हुए कहा था कि अगर ‘भारत ने सिंधु का पानी रोका तो सिंधु में पानी नहीं उनका खून बहेगा.
वहीं पाकिस्तान के नेताओं के बयानों के जवाब मे भारत ने भी बता दिया है कि भारत का पानी भारत में ही रहेगा. इसके लिए जरुरी तैयारियां शुरु भी कर दी गई है.
पहलगाम हमले के सूत्रधार पाकिस्तान में बैठकर भारत के खिलाफ आंतक का खूनी खेल खेल रहा है, भारत में मासूमों की हत्यायें कर रहा है और जब भारत ने जवाबी कार्रवाई की तो अब विश्वमंच पर अंजान बताकर कर खुद को ‘बेचारा’ साबित करने में लगा है, लेकिन भारत ने भी ये बता दिया कि अब भारत केवल सबूत लेकर दुनिया के नहीं दिखायेगा बल्कि घर मे घुसकर आंतक के ठिकानों को नेस्तनाबूद करेगा, जैसा 7 से 10 मई के बीच किया गया था. भारत ने बहाबलपुर के मरकज सुभानअल्लाह मस्जिद पर हमला करके बता दिया कि भारत अब बैठकर इंसाफ का इंतजार नहीं करेगा बल्कि खुद दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देगा.