Friday, October 24, 2025

Pak-Afghan ceasefire विफल, तालिबान का दावा, पाकिस्तान ने की एयरस्ट्राइक, हमले में 3 अफगानिस्तान के क्रिकेटरों की मौत

- Advertisement -

Pak-Afghan ceasefire: शुक्रवार देर रात अफगानिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान ने हमले किए. ये हमले उस खबर के बाद आए जिसमें दावा किया था कि दोनों देशों ने दोहा में वार्ता तक युद्धविराम को बढ़ाने का फैसला किया है.
लेकिन शुक्रवार अफगान पक्ष ने दावा किया की, उसके क्षेत्र में ताजा पाकिस्तान ने हमले कर युद्धविराम का उल्लंघन किया है.

पाकिस्तान ने ड्रोन से तीन जगह किए हमले

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के पक्तिका-दक्षिण वजीरिस्तान बॉर्डर पर तीन अलग-अलग जगह ड्रोन से हमले किए है. तोलो न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तान ने एक हमला आम नागरिकों के घर पर किया तो बाकी दो अफगान तालिबान के सैन्य ठिकानों पर.

तीन अफगान क्रिकेटर मारे गए

अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने दावा किया है कि पाकिस्तानी हमले में पक्तिका प्रांत के उरगुन ज़िले के तीन स्थानीय अफ़ग़ान क्रिकेटर मारे गए. ये खिलाड़ी शाराना में एक दोस्ताना मैच खेलकर लौटे थे,
तालिबान अधिकारियों के अनुसार, अफ़ग़ानिस्तान में हुए ताज़ा हमलों में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं. तालिबान अधिकारियों ने दावा किया है कि पाकिस्तान ने पक्तिका प्रांत में तीन जगहों पर बमबारी की.

अफ़ग़ानिस्तान ने त्रिकोणीय टी20 सीरीज़ से नाम वापस लिया

वहीं, क्रिकेटरों की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए, एसीबी ने शनिवार को पाकिस्तान के साथ होने वाली आगामी त्रिकोणीय टी20 सीरीज़ से नाम वापस लेने की घोषणा की.
एसीबी ने अपने बयान में कहा, “इस हृदयविदारक घटना में, तीन खिलाड़ी (कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून) और उरगुन ज़िले के पाँच अन्य हमवतन शहीद हो गए, और सात अन्य घायल हो गए. ये खिलाड़ी पहले एक दोस्ताना क्रिकेट मैच में भाग लेने के लिए पक्तिका प्रांत की राजधानी शाराना गए थे. उरगुन लौटने के बाद, एक सभा के दौरान उन्हें निशाना बनाया गया.”
हालांकि, रॉयटर्स ने एसीबी प्रवक्ता सईद नसीम सदात के हवाले से बताया कि इस हमले में आठ स्थानीय क्रिकेटर मारे गए.

पाकिस्तान के हवाई हमलों से राशिद खान ‘बेहद दुखी’, कहा-हमला ‘अनैतिक और बर्बर’

अफ़ग़ानिस्तान के करिश्माई खिलाड़ी और कप्तान राशिद ख़ान ने भी रात में एक बयान जारी कर हवाई हमलों में हुई मौतों पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
राशिद ने सोशल मीडिया पर अपने बयान में लिखा, “अफ़ग़ानिस्तान पर हाल ही में हुए पाकिस्तानी हवाई हमलों में आम नागरिकों की जान जाने से मुझे गहरा दुख हुआ है. यह एक ऐसी त्रासदी है जिसमें महिलाओं, बच्चों और उन महत्वाकांक्षी युवा क्रिकेटरों की जान चली गई, जो विश्व मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखते थे.”
नागरिक बुनियादी ढाँचे को निशाना बनाना पूरी तरह से अनैतिक और बर्बर है. ये अन्यायपूर्ण और गैरकानूनी कार्य मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हैं और इन्हें अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए.

युद्धविराम विस्तार के बीच दोहा वार्ता

खबरों के अनुसार, दोनों पक्ष दोहा में वार्ता समाप्त होने तक अपने 48 घंटे के युद्धविराम को बढ़ाने पर सहमत हुए हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल पहले ही दोहा पहुँच चुका है, जबकि एक अफ़ग़ान प्रतिनिधिमंडल के शनिवार को दोहा पहुँचने की उम्मीद है.
अफ़ग़ान सीमा के पास एक घातक आत्मघाती हमले में सात पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने और 13 अन्य के घायल होने के कुछ घंटों बाद युद्धविराम बढ़ाया गया.
पाकिस्तान ने कहा कि एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन को सीमा की दीवार से टकरा दिया और दो अन्य ने उत्तरी वज़ीरिस्तान ज़िले में गोली लगने से पहले परिसर में घुसने की कोशिश की. प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ के कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, हमले में छह आतंकवादी मारे गए.
बाद में, अफ़ग़ान तालिबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने पश्तो भाषा के स्थानीय टेलीविज़न समाचार चैनल एरियाना न्यूज़ को बताया कि काबुल ने अपनी सेनाओं को निर्देश दिया है कि जब तक पाकिस्तान किसी भी हमले से बचता है, तब तक वे युद्धविराम बनाए रखें.

ये भी पढ़ें-Bihar election: टिकट न मिलने पर LJP नेता कैमरे पर आए रोते हुए नजर, कहा-‘राजनीति छोड़ रहा हूं’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news