Pahalgam attack updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ एक अहम बैठक की. यह बैठक 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद की घटनाओं के मद्देनजर हुई.
Pahalgam attack updates: गृह मंत्रालय में भी हुई थी BSF, CRPF और NSG की बैठक
इससे पहले मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीएसएफ, सीआरपीएफ और एनएसजी के सुरक्षा प्रमुखों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी.
इसके अलावा केंद्र ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के एक्स अकाउंट को भी ब्लॉक कर दिया. यह कार्रवाई एक दिन पहले भारत में 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर ‘भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री’ फैलाने के आरोप में प्रतिबंध लगाए जाने के बाद की गई है, जिनके कुल 63 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.
कांग्रेस ने मोदी सरकार से विशेष संसद सत्र बुलाने का आग्रह किया
कांग्रेस के दोनों सदनों के विपक्ष के नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक पत्र लिखा कर सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग ही है.
कांग्रेस नेता और कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा, “हमने कई विपक्षी पार्टियों से चर्चा की, जिसके बाद ही कांग्रेस अध्यक्ष और राज्य सभा में नेता विपक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे और लोक सभा में नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. पत्र में प्रधानमंत्री को लिखा है कि- लोक सभा और राज्य सभा का विशेष सत्र बुलाया जाए और पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर जिम्मेदारी के साथ चर्चा हो. ये बेहद संवेदनशील समय है. हम दुनिया को सामूहिक संकल्प दिखाएं कि ‘हम एक हैं’ ये एकता का समय है, ध्रुवीकरण का समय नहीं है. सामूहिक संकल्प दिखाने के लिए दोनों विशेष सदन बुलाए जाएं. हम उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री इस निवेदन को स्वीकार करेंगे और दोनों सदन में मौजूद रहेंगे.”
खुद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री को लिखा अपना पत्र एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में मैंने संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाने का अनुरोध किया है. इस महत्वपूर्ण समय में भारत को यह दिखाना होगा कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकजुट है.”
ये भी पढ़ें-Waqf Act के खिलाफ 30 अप्रैल को ‘स्विच ऑफ लाइट’ अभियान शुरू करेंगे ओवैसी