Saturday, August 30, 2025

पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा फौजी ढेर, एनकाउंटर की सामने आई तस्वीरें

- Advertisement -

Srinagar Lidwas Encounter : पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड और लश्कर तैय्यबा (LeT) का  टॉप कमांडरों में शुमार  हाशिम मूसा को आखिरकार भारतीय सेना ने अपने ऑपरेशन महादेव के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत मार गिराया है. बताया जा रहा है कि हासिम मूसा फौजी पहले पाकिस्तानी सेना में सिपाही था.

लगातार ड्रोन से निगरानी और खुफिया जानकारी के बाद 28 जुलाई यानी सोमवार को सेना ने श्रीनगर के लिडवास इलाके में एक मुठभेड़ में इस खौफनाक मास्टर माइंड को मार गिराया है. अब इस मुठभेड़ की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.

  श्रीनगर के दाचीगाम में सोमवार की सुबह  सेना ने खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशन महादेव शुरु किया. कश्मीर के माउंट महादेव के पास लिडवास मुठभेड़ शुरू हो गई. इसी मुठभेड़ के दौरान तीन संदिग्धों को सेना ने मार गिराया . अब इनमें से एक की पहचान पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा फौजी के तौर पर हुई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news