Srinagar Lidwas Encounter : पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड और लश्कर तैय्यबा (LeT) का टॉप कमांडरों में शुमार हाशिम मूसा को आखिरकार भारतीय सेना ने अपने ऑपरेशन महादेव के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत मार गिराया है. बताया जा रहा है कि हासिम मूसा फौजी पहले पाकिस्तानी सेना में सिपाही था.
लगातार ड्रोन से निगरानी और खुफिया जानकारी के बाद 28 जुलाई यानी सोमवार को सेना ने श्रीनगर के लिडवास इलाके में एक मुठभेड़ में इस खौफनाक मास्टर माइंड को मार गिराया है. अब इस मुठभेड़ की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
Pahalgam mastermind moosha neutralised in Operation Mahadev launched today at Lidwas , Near Mount Mahadev, Kashmir.
Clear headshots 😎
Kudos to our Armed Forces salute to them. pic.twitter.com/xkg7xreZ6s— Dexter (@Kush_1408) July 28, 2025
श्रीनगर के दाचीगाम में सोमवार की सुबह सेना ने खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशन महादेव शुरु किया. कश्मीर के माउंट महादेव के पास लिडवास मुठभेड़ शुरू हो गई. इसी मुठभेड़ के दौरान तीन संदिग्धों को सेना ने मार गिराया . अब इनमें से एक की पहचान पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा फौजी के तौर पर हुई है.