Friday, December 20, 2024

Asad Encounter: एनकाउंटर पर बोले ओवैसी- उमेश पाल, राजू पाल से हमदर्दी है, लेकिन हम एनकाउंटर के ख़िलाफ़ हैं

माफिया से नेता बने अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और गुलाम के एनकाउंटर पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जो जैसा करेगा वैसा भरेगा. लेकिन लोग एनकाउंटर पर जश्न क्यों मना रहे है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “मुझे समझ नहीं आ रहा है कि लोग इसका जश्न क्यों मना रहे हैं. याद रखिए ‘जैसा काम करोगे वैसा ही फल मिलेगा’. आप त्योहर का माहौल बना रहे हैं. महात्मा गांधी के कातिल को मारा गया या जेल में डाला गया? आपने उसका एनकाउंटर किया था क्या?.”

हम एनकाउंटर के ख़िलाफ़ हैं- ओवैसी

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वो एनकाउंटर के खिलाफ है, “जो तथाकथित एनकाउंटर है वह नहीं होना चाहिए. उमेश पाल, राजू पाल से हमदर्दी है क्योंकि उनकी हत्या की गई. हम हत्या करने वालों का साथ कैसे दे सकते हैं? आप क़ानून के तहत सज़ा दिलाएं. हम किसी माफिया या डॉन का समर्थन नहीं कर रहे हैं लेकिन हम एनकाउंटर के ख़िलाफ़ हैं.”

ओवैसी ने उठाए योगी सरकार पर सवाल

AIMIM प्रमुख ने कहा कि अगर सरकार के पास सबूत होते तो वो एनकाउंटर नहीं करती,“आप एनकाउंटर से बता रहे हैं कि आपके पास जांच करने का सही तरीका नहीं है. आप यह बता रहे हैं कि आपके पास पुख्ता सबूत नहीं है. अगर आपके पास यह सब होता तो आप उनको पकड़कर सज़ा दिलाते.”

असदुद्दीन ओवैसी से प्रमाणपत्र नहीं चाहिए- केंद्रीय मंत्री

वहीं केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने ओवैसी को जवाब देते हुए कहा है कि, “एनकाउंटर और मजहब को जोड़ते हुए असदुद्दीन ओवैसी जैसे लोग टिप्पणी कर रहे हैं. आतंकवाद, माफिया, गुंडों का कोई धर्म और जाति नहीं है. ऐसे लोगों के कारण देश का विकास नहीं हो सकता इसलिए इन सबके खिलाफ संघर्ष करना जरूरी है. हमारी सरकार हिंसा, आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के साथ काम करती है. हमें ओवैसी का प्रमाणपत्र नहीं चाहिए.”

ये भी पढ़ें- Asad Encounter : कौन हैं असद को ठिकाने लगाने वाले IPS अमिताभ यश

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news