अरवल: बिहार के अरवल से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. परासी थाना इलाके के चकिया में दबंगों ने मां-बेटी को जिंदा जला दिया. जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात दुष्कर्म की नीयत से घर में घुसे गांव के एक युवक ने मंसूबे में विफल होने पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. घर में आग लगने से मां-बेटी गंभीर रूप से झुलस गईं. आग देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हें वहां से निकालकर सदर अस्पताल अरवल पहुंचाया. वहां से दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. परासी थाना अध्यक्ष संजीत सिंह ने बताया कि दोनों की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई.
ग्रामीणों ने बताया कि मृतका का पति शराब के साथ पकड़ा गया था. वह जेल में है. गांव के ही गोपी महतो का बेटा नंद कुमार महतो उसकी पत्नी पर हमेशा बुरी नजर रखता था. मृतका के पति के जेल जाते ही उसे मौका मिल गया. मौके का फायदा उठा कर आरोपी सोमवार की रात में शराब के नशे में धुत होकर उसके घर पहुंचा और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. महिला ने किसी तरह अपना बचाव करते हुए घर से धक्का देकर नंद कुमार को बाहर निकाल दिया और दरवाजा बंद कर लिया. बताया जा रहा है कि इसके बाद आरोपी छप्पर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया और घर का दरवाजा भी बाहर से बंद कर दिया.
आग में घिरी मां-बेटी चीखने-चिल्लाने लगीं. रात होने की वजह से गांव वाले देर से पहुंचे. तब तक छप्पर जलकर मां बेटी पर गिर चुका था. दोनों जलने लगीं. ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर मां-बेटी को किसी तरह घर से बाहर निकाला. आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने तत्काल पटना रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.
ग्रामीणों के निशानदेही के आधार पर परासी थाने की पुलिस ने आरोपी नंद कुमार महतो को गिरफ्तार कर लिया है.