दिल्ली, शुक्रवार को एनडीआईए ब्लॉक के नेताओं ने शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और लोकसभा चुनाव से पहले देश भर में विपक्षी नेताओं को कथित तौर पर निशाना बनाए जाने के खिलाफ चुनाव आयोग से मुलाकात की. नेताओं ने कहा कि चुनावों के एलान और आचार संहिता लागू होने के बाद ऐसी गिरफ्तारियां सभी पार्टियों के लिए लेवल प्लेइंग फील्ड को नष्ट करती है.
चुनाव आयोग से मिलने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में कौन-कौन शामिल थे
ईसी से मिलने पहुंचे इंडिया गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस से केसी वेणुगोपाल, अभिषेक मनु सिंघवी, टीएमसी से राज्यसभा सांसद डेरेक ओ’ब्रायन और मोहम्मद नदीमुल हक, सीपीआई एम से सीताराम येचुरी, आम आदमी पार्टी से संदीप पाठक और पंकज गुप्ता, एनसीपी शरद पवार गुट से जितेंद्र अव्हाड़ और समाजवादी पार्टी के सांसद जावेद अली शामिल थे
हमने विपक्षी नेताओं के खिलाफ एजेंसियों के दुरुपयोग के सबूत दिए हैं
चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी ने कहा, “हमने चुनाव आयोग के साथ दिल्ली CM की गिरफ्तारी की विस्तृत चर्चा की है. हमने चुनाव आयोग के सामने इस बात को रखा है कि- यह किसी व्यक्ति या किसी पार्टी के बारे में नहीं है बल्कि यह संविधान की मूल संरचना से संबंधित है. जब चुनाव के लिए लेवल प्लेयिंग फील्ड की जरूरत होती है, तब आप एजेंसियों का दुरुपयोग करते हैं, तो इसका असर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव और अंततः लोकतंत्र पर पड़ता है. इस मामले में हमने चुनाव आयोग से हस्तक्षेप करने को कहा है. आजाद भारत के 75 साल के इतिहास में पहली बार किसी मौजूदा सीएम को गिरफ्तार किया गया है. जबकि सबसे पुरानी और सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी का बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है. हमने विपक्षी नेताओं के खिलाफ एजेंसियों के दुरुपयोग के सबूत दिए हैं. हैरत की बात है कि इन एजेंसियों का एक्शन सत्ता पक्ष पर नहीं दिखता.”
हमने चुनाव आयोग के साथ दिल्ली CM की गिरफ्तारी की विस्तृत चर्चा की है।
हमने चुनाव आयोग के सामने इस बात को रखा है कि- यह किसी व्यक्ति या किसी पार्टी के बारे में नहीं है बल्कि यह संविधान की मूल संरचना से संबंधित है।
जब चुनाव के लिए लेवल प्लेयिंग फील्ड की जरूरत होती है, तब आप… pic.twitter.com/6vHBPzVoVK
— Congress (@INCIndia) March 22, 2024
इस तरह की कार्रवाई करना लेवल प्लेइंग फील्ड को नष्ट करता है
वहीं चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, “यह स्पष्ट किया गया कि चुनाव की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है, आचार संहिता लागू है उसके बाद इस तरह की कार्रवाई करना लेवल प्लेइंग फील्ड को नष्ट करता है… जिस तरह चुनाव आयोग प्रशासन के ऊपर, पुलिस के ऊपर सीमाएं रखती है वैसे ही केंद्रीय एजेंसियों पर क्यों नहीं?”
#WATCH दिल्ली: चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, “यह स्पष्ट किया गया कि चुनाव की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है, आचार संहिता लागू है उसके बाद इस तरह की कार्रवाई करना लेवल प्लेइंग फील्ड को नष्ट करता है… जिस तरह चुनाव आयोग प्रशासन के ऊपर, पुलिस के ऊपर… pic.twitter.com/EWcDcD6sA8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2024
आपको बता दें, गुरुवार रात दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही सभी विपक्षी पार्टियों ने खुल कर इसका विरोध किया है. विपक्ष का कहना है कि मोदी सरकार विपक्ष के खिलाफ जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर उन्हें चुनाव लड़ने से रोकना चाहती है.
ये भी पढ़ें-Kanhaiya Kumar: आरजेडी ने फिर तोड़ जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष का सपना,…