Tuesday, January 13, 2026

Opposition Meeting: बेंगलुरु में सोनिया गांधी का डिनर,मंगलवार को होगी सीट बंटवारे पर बात

बैंगलुरु  कर्नाटक में विपक्षी दलों की दो दिवसीय बैठक के लिए विपक्षी नेता बेंगलुरु पहुंच गए है. सोनिया गांधी के रात्रिभोज में सबसे पहले राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंचे हैं.  इस बार विपक्षी बैठक की मेजबानी कांग्रेस कर रही है. सोमवार को सोनिया गांधी की ओर से विपक्षी नेताओं को रात्रिभोज दिया जा रहा है. इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन(ललन) सिंह पहुंचे हैं

कल (मंगलवार )सुबह 11 बजे से लेकर शाम चार बजे तक 2024 की रणनीति, सीट बटवारे और विपक्षी एकता गठबंधन के नाम पर चर्चा होगी.
सोमवार को सुबह से ही विपक्षी नेताओं का बेंगलुरु पहुंचना शुरु हो गया है. संयुक्त विपक्ष की बैठक के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी बेंगलुरु पहुंचे. कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया.

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष बेंगलुरु पहुंचे

सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बेंगलुरु पहुंचे. अखिलेश यादव ने कहा, “मुझे खुशी है कि पटना के बाद बेंगलुरु में बैठक होने जा रही है और भाजपा को 2/3 जनता हराने जा रही है. मुझे उम्मीद है कि देश की जनता इस बार बीजेपी को बुरी तरह हराकर भेजेगी.”


ममता बनर्जी अपने भतीजे के साथ पहुंची

पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी नेता ममता बनर्जी और पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी दो दिवसीय संयुक्त विपक्ष बैठक के लिए बेंगलुरु पहुंचे. कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने उनका स्वागत किया.

स्टालिन भी पहुंचे बैंगलुरु

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और DMK प्रमुख एमके स्टालिन और पार्टी सांसद टीआर बालू विपक्ष की बैठक के लिए बेंगलुरु पहुंचे.

लालू भी पहुंचे बेंगलुरु

इसके अलावा बिहार से राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बेंगलुरु पहुंचे हैं. इसके साथ ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी डिनर में शामिल हैं.
नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला भी दिल्ली से बेंगलुरु आ गए हैं. वहीं पीडीएफ प्रमुख मेहबूबा मुफ्ती विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए बेंगलुरु पहुंची.


इसके अलावा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे के साथ पहुंचे हैं, तो दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और AAP सांसद संजय सिंह के साथ बेंगलुरु पहुंच गए है.
सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने बेंगलुरु पहुंचने पर कहा, देश का धर्मनिरपेक्ष, जनतंत्र और गणराज्य चरित्र है तो इस चरित्र को बरकरार करना जरूरी है और आज इस चरित्र पर मोदी सरकार के चलते हमला हो रहा है तो इससे बचने के लिए मोदी सरकार या बीजेपी को हटाना होगा. ये मुद्दा बैठक में महत्वपूर्ण होगा.

ये भी पढ़ें- “नीतीश कुमार के पेट में विषैला दांत है”, कौन तोड़ेगा नीतीश के विषैले दांत (Poisonous Tooth) को ?

Latest news

Related news