Wednesday, March 12, 2025

BJP Celebration: बीजेपी हेडक्वार्टर में जश्न और कश्मीर में जवानों की शहादत को लेकर विपक्ष ने साधा निशाना

बुधवार रात आठ बजे दिल्ली में बीजेपी पार्टी मुख्यालय पर पीएम मोदी का शानदार स्वागत किया गया. बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सफल जी-20 सम्मेलन कराने पर बधाई दी. पीएम G-20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद प्रधानमंत्री पहली बार पार्टी मुख्यालय पहुंचे थे. हलांकि गुरुवार को विपक्षी दलों ने पीएम के इस स्वागत समारोह पर सवाल उठा दिए है. विपक्ष का कहना है कि कश्मीर में जवान शहीद हो रहे थे और दिल्ली में पीएम जश्न में डूबें थे.

आप किस खुशी में फूल बरसा रहे हैं? -संजय राउत

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद संजय राउत ने कहा कि,  “जिस समय PM के ऊपर फूल बरसाए जा रहे थे उस समय आतंकी हमारे जवानों पर गोलियां बरसा रहे थे जिसमें 3 वरिष्ठ अधिकारी शहीद हो गए… आप किस खुशी में फूल बरसा रहे हैं? क्या आपको यह सब देखकर दुख नहीं होता? आपकी तरफ से कोई बयान तक नहीं आया है.”

लड़ाई से अमन नहीं आता है बातचीत से आता है- फारूक अब्दुल्ला

वहीं बडगाम (जम्मू-कश्मीर) में आतंकी हमले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “ये बहुत बड़ा सदमा है. ये बर्बादी बहुत वक्त से चल रही है मुझे इसका अंत नहीं दिखता है…लड़ाई से अमन नहीं आता है बातचीत से आता है. जब से देश आजाद हुआ ये फसाद साथ है. इसका हल निकालना जरूरी है…मैं इसका जवाब नहीं दे सकता हूं कि वे कहां से आ रहे हैं. वे दूसरे देश से भी हो सकते हैं. रोज हमें इस खतरे का सामना करना पड़ता है, इसका खामियाजा केवल जनता को होता है. लड़ाई से कोई मसला हल नहीं होता. पाकिस्तान ने 4 जंगे की हैं पर बॉर्डर वहीं खड़ा है. बातचीत के आलावा कोई रास्ता नहीं है.”

उनको कोई चिंता नहीं कि सेना के लोग मारे जा रहे हैं- शिवानंद तिवारी

आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने भी पीएम पर हमला करते हुए कहा, “मणिपुर में आग लगी है, श्रीनगर में सेना के अफसर वीर गति को प्राप्त हुए और भाजपा कार्यलाय में उत्सव मनाया जा रहा है. सरकार इस तरह से चलती है? देश के प्रधानमंत्री, मुखिया की कोई जिम्मेदारी नहीं कि देश के कौने में आग लगी है. उनको कोई चिंता नहीं कि सेना के लोग मारे जा रहे हैं. फूल बरसाओ और भगवान का दर्ज़ा दो.”

अगर अब कोई मैच होता है तो हम उसका विरोध करेंगे- प्रियंका चतुर्वेदी

शिवसेना(उद्धव ठाकरे गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने तो सिर्फ प्रधानमंत्री को नहीं घेरा उन्होंने तो भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के ही विरोध का एलान कर दिया. उन्होंने कहा, “कल जो हुआ है बहुत ही निंदनीय है. जवानों की शहादत हुई. उसी समय भाजपा के हेडक्वार्टर में जश्न मनाया जा रहा था. भारत पाकिस्तान का मैच कुछ दिन पहले भी हुआ है. पाकिस्तान जब आतंकी माहौल बनाता है तो उनके साथ किसी प्रकार का संवाद नहीं होना चाहिए चाहे वे खेल के मैदान पर ही क्यों ना हो. बीजेपी वे सरकार जो पहले कहती थी 56 इंच का सीना दिखाएंगे और बिना बुलावे के पाकिस्तान चल जाते हैं. शपथ ग्रहण पर उनके(पाकिस्तान) प्रधानमंत्री को बुलाया गया. अगर अब कोई मैच होता है तो हम उसका विरोध करेंगे.”

अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके में तीन जवान हुए शहीद

आपको बता दें, जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग में  सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. कोकेरनाग इलाके में चल रहे ऑपरेशन के दौरान बुधवार कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोंक और डीएसपी हुमायूं भट्ट वीर गति को प्राप्त हुए थे.

ये भी पढ़ें- Parliament Special Session: सरकार के एजेंडे में लंबित विधेयकों को देख विपक्ष ने कहा-असली एजेंडा अभी छुपा कर रखा है

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news