संसद के दोनो सदनों में दूसरे दिन भी हंगामा जारी है. लोकसभा में मणिपुर पर चर्चा की मांग के बीच लोकसभा में सदन के शुरु होते ही जोरदार हंगामा हुआ. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने जानकारी दी कि सरकार मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन हंगामे को देखते हुए सदन को सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
हंगामे के बाद लोक सभा की कार्रवाई सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित. मणिपुर मामले में विपक्ष सदन क अंदर प्रधानमंत्री के बयान की मांग पर अड़ा. सत्र के शुरु होने के बाद लगातार दूसरे दिन बिना किसी कामकाज के लोकसभा स्थगित #LokSabha #Parliament #Manipur pic.twitter.com/M13W7LJWy9
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) July 21, 2023
स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि हंगामे से समस्या का समाधान नहीं होगा. विपक्ष प्रधानमंत्री से सदन के अंदर बयान देने की मांग पर अड़ा है.
वहीं राज्यसभा में भी हंगामा हुआ,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन मे सरकार की तरफ से बयान दिया कि सरकार पूरे मामले पर चर्चा के लिए तैयार है. राज्य सभा में हंगामा जारी है