लखनऊ
उत्तर प्रदेश की सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त कराने के लिए सीएम योगी के दिये अल्टीमेटम के पूरा होने में अब मात्र 15 दिन बचे हैं.सीएम योगी ने पथ निर्माण विभाग को 15 नवंबर तक राज्य की सभी सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने का आदेश दिया हैं. काम को पूरा करने और ताजा हालात की समीक्षा के लिए PWD मंत्री जितिन प्रसाद ने अब विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की और अधिकारियों की 1 महीने तक सभी छुट्टियां रद्द करने के आदेश दिये हैं.
दरअसल लोक निर्माण विभाग इस समय प्रदेश को गड्ढा मुक्त करने की पूरी कोशिश में जुटा हुआ है और अब विभाग के पास महज 15 दिन का ही समय बाकी बचा हुआ है जिसको देखते हुए मंत्री जितिन प्रसाद ने अपने विभाग के अधिकारियों को यह फरमान जारी किया गया. इसके साथ ही साथ मंत्री ने अधिकारियों को यह भी कहा कि गड्ढा मुक्ति को लेकर हर दिन उन्हें अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट भेजनी होगी जिससे कि यह पता चल सके कि प्रदेश में गड्ढा मुक्ति अभियान कहां तक पहुंचा है और कितनी सड़कें गड्ढा मुक्त हो चुकी है. 10 दिनों के भीतर सभी जोन में निर्माण कार्यों की जांच के लिए मुख्यालय स्तर पर टीम भी भेजने का फैसला लिया गया है.

