Sonia Gandhi’s Citizenship: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कांग्रेस की राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी के खिलाफ जालसाजी करते वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने के आरोप में नोटिस जारी किया है.आरोप है कि सोनिया गांधी ने बिना भारत की नागरिकता लिये वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया.इस मामले में 6 जनवरी 2026 को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी.
Rouse Avenue Court Issues Notice to Sonia Gandhi Over Alleged Wrongful Inclusion in 1980 Electoral Rolls https://t.co/33OvCopCj6
— LawTrend (@law_trend) December 9, 2025
Sonia Gandhi’s Citizenship को लेकर दिल्ली पुलिस को भी नोटिस
इस मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी की नागरिका के बिना वोटर लिस्ट में नाम शामिल होने को लेकर दिल्ली पुलिस को भी नोटिस जारी किया है. सोनिया गांधी और दिल्ली पुलिस पर आरोप है कि सोनियां गांधी का नाम दिल्ली के वोटर लिस्ट में कथित रूप से भारतीय नागरिकता हासिल करने से पहले ही शामिल कर दिया गया था.इस मामले के सभी पक्षों की दलीले राउज एवेन्यू कोर्ट में 6 जनवरी 2026 को सुनी जायेगी.
नागरिकता से जुड़े मुद्दे को लेकर दिल्ली के वकील ने लगाई है याचिका
ये मामला दिल्ली की अदालत में उस समय सामने आया जब विकास त्रिपाठी नाम के वकील ने अदालत में एक रिवीजन याचिका दायर की. याचिका में कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी को भारत की नागरिकता 30 अप्रैल 1983 को मिली लेकिन उनका नाम भारत की नागरिकता मिलने से तीन साल पहले ही यानी 1980 की मतदाता सूची में शामिल कर दिया गया था. याचिकाकर्ता ने अपनी दलील में कहा है कि नियमों के मुताबिक भारत की मतदाता सूची में केवल उन्ही नागरिकों का नाम शामिल हो सकता है जो भारत के नागरिक हों, इसलिए 1980 की वोटर लिस्ट में सोनिया गांधी का नाम वोटर लिस्ट में शामिल होना अपने आप में संदेह पैदा करता है.
पहले मजिस्ट्रेट कोर्ट ने खारिज हो चुकी है याचिका ?
दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में जाने से पहले याचिकाकर्ता ने ये मामला मजिस्ट्रेट कोर्ट में उठाया था. कोर्ट में सुनवाई के दौरान अदालत ने याचिका को ये कहते हुए खारिज कर दिया था कि आरोप के समर्थन में याचिकाकर्ता के पास पर्याप्त और ठोस प्रमाण उपलब्ध नहीं हैं. मजिस्ट्रेट कोर्ट ने माना कि FIR दर्ज कराने का आधार कमजोर था और जो तथ्य उपलब्ध हैं, उनसे कोई स्पष्ट अपराध नहीं बनता है . मजिस्ट्रेट कोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद अब याचिकाकर्ता अब राउज एवन्यू कोर्ट में रिवीजन पिटीशन लेकर पहुंचे हैं. याचिका पर सुनवाई करते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट ने इसे पहली नजर में सुनने के योग्य मानते हुए सोनिया गांधी और दिल्ली पुलिस दोनों को नोटिस जारी किया है.अदालत ने कहा है कि दोनों पक्षों की प्रतिक्रिया सुने बिना आगे की प्रक्रिया तय करना उचित नहीं होगा.
80 साल की महिला को परेशान कर रहे हैं ये लोग – प्रियंका गांधी
इस मामले पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का कहना है कि सोनिया गाँधी पर लगाये गये आरोप सरासर गलत है. दुर्भावना के कारण कुछ लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं. सोनिया गांधी अब 80 साल की हो गई हैं लेकिन कुछ लोग जानबूझ कर उन्हें परेशान करना चाहते हैं. उम्र तक का ख्याल नहीं रखा. प्रियंका गांधी ने सवाल के जवाब में कहा कि अगर इसके प्रमाण हैं तो लोग लेकर आयें.
VIDEO | On Delhi Court issuing notice to Congress leader Sonia Gandhi on a plea for an FIR over her voter roll inclusion becoming a citizen of the country, party MP Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) said,
“This is an absolute lie. Do they have any proof? Sonia Gandhi cast… pic.twitter.com/lQlcNXu0cb
— Press Trust of India (@PTI_News) December 9, 2025

