Disha Salian case: गुरुवार को शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने आरोप लगाया कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की जून 2020 में हुई मौत को लेकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई.
पीटीआई ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री के हवाले से कहा, “पिछले पांच सालों से मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. हम अदालत में अपना पक्ष रखेंगे. हम (आरोपों पर) अदालत में अपना जवाब देंगे.”
दिशा सालियान के पिता ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर की याचिका
दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर जून 2020 में दिशा की मौत की रहस्यमय परिस्थितियों की नए सिरे से जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि याचिका में मांग की गई है कि आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और जांच सीबीआई को सौंपी जाए. सतीश सालियान ने संवाददाताओं से कहा, “याचिका में यह भी दावा किया गया है कि उनकी बेटी के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई, और बाद में कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों को बचाने के लिए राजनीतिक रूप से साजिश रची गई.”
Disha Salian case: महाराष्ट्र विधानसभा में उठा मामला
इस बीच, महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने पिछली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार पर दिशा सालियान की मौत के तथ्यों को छिपाने की कोशिश करने का आरोप लगाया और विश्वास जताया कि आखिरकार, “अदालत में सच्चाई सामने आएगी.”
राणे ने एएनआई से कहा, “हमारे विधायक अमीत साटम ने आज सदन में यह मुद्दा उठाया. पूरा इतिहास बताया गया कि सब कुछ कैसे हुआ. यह मामला महा विकास अघाड़ी सरकार के दौरान हुआ, इसे कैसे छुपाया गया, कैसे सीसीटीवी फुटेज गायब कर दी गई, कैसे डॉक्टरों पर दबाव डाला गया… दिशा सालियान के पिता ने आरोप लगाया है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बदल दी गई.”
दिशा सालियान की मौत
सालियान की मौत 8 जून, 2020 को उपनगरीय मलाड में एक आवासीय इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने से हुई थी. शहर की पुलिस ने तब एक आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) मामला दर्ज किया था.
ये भी पढ़ें-Elon Musk: एक्स ने भारत सरकार पर दायर किया मुकदमा, लगाया आईटी अधिनियम के कथित दुरुपयोग का आरोप