आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली सरकार की अब समाप्त हो चुकी शराब नीति पर शुरू की गई मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में बुधवार सुबह आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर तलाशी ली.
सुबह करीब 7 बजे ईडी अधिकारियों की एक टीम नई दिल्ली जिले में सिंह के आवास पर पहुंची और तलाशी शुरू की.
#WATCH आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है।
वीडियो AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास के बाहर से है। pic.twitter.com/fBD1DmzcD1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2023
दिसंबर में आया था संजय सिंह का नाम
पिछले साल दिसंबर में दायर ईडी की अभियोजन शिकायत में सिंह के नाम का उल्लेख किया गया था. शिकायत में व्यवसायी दिनेश अरोड़ा के बयान के हिस्से के रूप में उनके नाम का उल्लेख किया गया है, एजेंसी ने दावा किया कि उन्होंने उन्हें बताया कि वह शुरू में आप नेता संजय सिंह से मिले थे, जिनके माध्यम से वह अंततः एक रेस्तरां में एक पार्टी के दौरान सिसोदिया से मिले. इसमें आरोप लगाया गया है, “श्री सिंह के अनुरोध पर… दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी फंड इकट्ठा करने के लिए 82 लाख रुपये के चेक (श्री सिसौदिया को सौंपे गए) की व्यवस्था की.” अरोड़ा के हवाले से शिकायत में यह भी कहा गया है कि उन्होंने सिसोदिया से “पांच-छह बार” बात की और संजय सिंह के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की.
आप ने घोटाले को बताया काल्पनिक
वहीं, सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “यह ऐसा काल्पनिक घोटाला है जिसमें पिछले 15 महीने से छान-बीन चल रही है… कम से कम 1 हज़ार जगहों पर ED और CBI छापेमारी कर चुकी है लेकिन कहीं से भी 1 रुपया बरामद नहीं हुआ… भाजपा चुनाव हार रही है, यह सच्चाई है…”
#WATCH दिल्ली: AAP सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “यह ऐसा काल्पनिक घोटाला है जिसमें पिछले 15 महीने से छान-बीन चल रही है… कम से कम 1 हज़ार जगहों पर ED और CBI छापेमारी कर चुकी है लेकिन कहीं से भी 1 रुपया बरामद नहीं… pic.twitter.com/6mHmOiZx8I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2023
वहीं एक और मंत्री गोपाल राय ने कहा, “पिछले 15 महीनों से ED, CBI की जांच, छापेमारी चल रही है. मेरे ख्याल से पूरे देश भर में 1,000 से अधिक छापेमारी हो चुकी है. कई लोगों को गिरफ्तार किया गया लेकिन आज तक एक चवन्नी नहीं मिली. यह इस बात का संकेत दे रहा है कि भाजपा और प्रधानमंत्री अगला चुनाव हार रहे हैं. सारी रिपोर्ट इसका संकेत दे रही हैं. हार की बौखलाहट है जिसमें आज संजय सिंह के यहां छापेमारी हो रही है. कल जिस तरह से पत्रकारों पर हुआ वह भी इसका संकेत दे रहा है कि किसी तरह से जो भी सत्ता के खिलाफ आवाज है उसको डरा-धमका कर छापे मारकर चुप करा दिया जाए. मुझे लगता है कि यह राजनीति लोकतंत्र के खिलाफ है. भाजपा को जनता पर भरोसा होना चाहिए. एजेंसियों का दुरुपयोग कर, लोगों की आवाज बंद कर आप चुनाव जीतेंगे ऐसा इतिहास कभी नहीं बताता.”
इंडिया गठबंधन के साथियों ने जताई एकजुटता
वहीं आप सांसद के घर छापेमारी को लेकर इंडिया गठबंधन के साथियों ने भी एकजुटता दिखाते हुए रेड को केंद्र सरकार की तानाशाही बताया. शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, “संजय सिंह सांसद हैं और निर्भय पत्रकार रहे हैं… उनके घर में छापेमारी हो रही है… हमारे ऊपर छापेमारी होती है, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड में होती है लेकिन गुजरात, मध्य प्रदेश, असम और अन्य जहां उनकी (भाजपा) सरकार है उधर छापेमारी क्यों नहीं होती? अगर जानकारी चाहिए तो हम जानकारी देंगे कि किधर घपले हो रहे हैं. संजय सिंह के घर जिस तरह से छापेमारी चल रही है उससे मुझे लगता है कि यह तानाशाही की हद है.”
कांग्रेस ने भी संजय सिंह के यहां आतंक फैलाने की कोशिश बताया. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, “यह(BJP) सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर जोर-जबरदस्ती, दमन, भय और आतंक का माहौल पत्रकारों के खिलाफ और उन नेताओं के खिलाफ कायम करना चाहती है जो विरोधी दल के है, विशेषकर जो INDIA गठबंधन से जुड़े हैं. जिस तरह संजय सिंह के यहां छापेमारी हो रही है वह निंदनीय है…”
#WATCH दिल्ली: AAP सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, “यह(BJP) सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर जोर-जबरदस्ती, दमन, भय और आतंक का माहौल पत्रकारों के खिलाफ और उन नेताओं के खिलाफ कायम करना चाहती है जो विरोधी दल के है, विशेषकर जो INDIA गठबंधन… pic.twitter.com/j7seK8eWCb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2023
इसी तरह इंडिया गठबंधन की एक और सहयोगी पार्टी JDU के नेता नीरज कुमार ने कहा, “भाजपा पूरे देश में अपने राजनीतिक विरोधियों पर अपनी नीति और उपलब्धियों के बल पर मुकाबला नहीं कर रही है. यह स्पष्ट हो चुका है कि ED, CBI और IT ही इनके राजनीतिक हथियार हैं… इनका परेशान करना स्वाभाविक है, लेकिन परेशान करने की भी एक सीमा होती है। 2024 में जनता इन्हें परेशान करेगी.”
#WATCH पटना: AAP सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी पर JDU नेता नीरज कुमार ने कहा, “भाजपा पूरे देश में अपने राजनीतिक विरोधियों पर अपनी नीति और उपलब्धियों के बल पर मुकाबला नहीं कर रही है। यह स्पष्ट हो चुका है कि ED, CBI और IT ही इनके राजनीतिक हथियार हैं… इनका परेशान करना… pic.twitter.com/LkcljPZhEi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2023
इसी तरह आरजेडी सांसद मनोज झा ने भी संजय सिंह के यहां छापेमारी को गलत बताते हुए कहा कि, “…अब ये सिलसिला चुनाव तक चलेगा। PM मोदी और अमित शाह की टीम ने ये बता दिया है कि 2024 के चुनाव की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है. कल न्यूजक्लिक के ठिकानों व तमाम पत्रकारों पर और आज संजय सिंह के आवास पर छापेमारी हो रही है… हांडी भर चुकी है, फूटने वाली है…”
#WATCH दिल्ली: AAP सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा, “…अब ये सिलसिला चुनाव तक चलेगा। PM मोदी और अमित शाह की टीम ने ये बता दिया है कि 2024 के चुनाव की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। कल न्यूजक्लिक के ठिकानों व तमाम पत्रकारों पर और आज संजय सिंह के… pic.twitter.com/YBxStSMl6e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2023
केजरीवाल और उनके कट्टर ईमानदार नेताओं के चेहरे बेकनाब-बीजेपी
वहीं AAP सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “दिल्ली के शराब घोटाले में AAP सांसद संजय सिंह के यहां आज जांच एजेंसी ने छापेमारी की है। इस मामले में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल और उनके कट्टर ईमानदार नेताओं के चेहरे बेकनाब होंगे. इन्होंने दिल्ली की जनता को लूटा है… चार्जशीट में पहले से संजय सिंह का नाम था…”
#WATCH दिल्ली: AAP सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “दिल्ली के शराब घोटाले में AAP सांसद संजय सिंह के यहां आज जांच एजेंसी ने छापेमारी की है। इस मामले में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल और उनके कट्टर ईमानदार नेताओं के चेहरे… pic.twitter.com/cENzKggLkk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2023
ये भी पढ़ें-Land for Job Case: लालू परिवार को मिली राहत, लालू, राबड़ी, तेजस्वी और मीसा भारती को मिली ज़मानत