Wednesday, January 21, 2026

Olympics: निशानेबाजी में मिला कांस्य पदक, स्वप्निल कुसले को पीएम ने दी बधाई, महाराष्ट्र सरकार देगी 1 करोड़ रुपये

Olympics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को निशानेबाज स्वप्निल कुसले को फोन किया और पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई दी. पीएम के साथ ही राष्ट्रपति, महाराष्ट्र के मुखंयमंत्री समेत कई नेताओं ने कुसाले को बधाई दी. महाराष्ट्र सरकार ने पेरिस में कांस्य पदक जीतने पर ओलंपियन स्वप्निल कुसाले को 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा भी की.

हर भारतीय खुशी से भर गया है-प्रधानमंत्री

मोदी ने भी एक्स पर एक पोस्ट में कुसाले की सराहना करते हुए कहा कि कुसाले की उपलब्धि से हर भारतीय खुश है. प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, “स्वप्निल कुसले का असाधारण प्रदर्शन! पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में कांस्य पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई।” “उनका प्रदर्शन खास है क्योंकि उन्होंने बेहतरीन लचीलापन और कौशल दिखाया है। वह इस श्रेणी में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी हैं। हर भारतीय खुशी से भर गया है।”

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दी स्वप्निल कुसाले को बधाई

पीएम मोदी के अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी स्वप्निल कुसाले को बधाई दी. राष्ट्रपति ने लिखा, “पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के लिए स्वप्निल कुसाले को हार्दिक बधाई! वह पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन श्रेणी में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.”

महाराष्ट्र सरकार ने की एक करोड़ इनाम की घोषणा

वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पेरिस में कांस्य पदक जीतने पर ओलंपियन स्वप्निल कुसाले को 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले के पिता सुरेश महादेव कुसाले से वीडियो कॉल पर बातचीत की, और उन्हें धन्यवाद दिया.

Olympics: पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में जीता कांस्य पदक

गुरुवार को स्वप्निल ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, जिससे पेरिस खेलों में भारत के पदकों की संख्या तीन हो गई. महाराष्ट्र के कोल्हापुर के 28 वर्षीय निशानेबाज कुसाले ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 451.4 का कुल स्कोर बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया. चीन के लियू युकुन ने स्वर्ण पदक जीता और यूक्रेन के सेरही कुलिश को रजत पदक मिला.
इसके साथ ही कुसाले पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3पी स्पर्धा में पदक जीतने वाले पहले भारतीय निशानेबाज भी बन गए है.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Assembly Election: “इनके यहां की बैटरी डिस्चार्ज हो गई है इसलिए बाहर से बैटरी चार्ज कर रहे हैं…” हिमंत बिस्व सरमा पर बोले सीएम सोरेन

Latest news

Related news