Thursday, August 7, 2025

Nitish Kumar: फिर दिखा सीएम नीतीश कुमार का हिंदी प्रेम, बांका में बोर्ड पर अंग्रेजी में लिखा देख हुए नाराज़

- Advertisement -

हिंदी को लेकर सीएम नीतीश कुमार का प्रेम जग जाहिर है. कई मौकों पर सीएम नीतीश कुमार ने अंग्रेज़ी में सरकारी कामकाज को होता देख नराज़गी जताई है. ऐसा ही कुछ फिर दिखाने को मिला बांका में. बताया जा रहा है कि एक डिजिटल लाइब्रेरी के बोर्ड पर अंग्रेजी में लिखा देख नीतीश नाराज़ हो गए. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों से इसे बदलने के लिए कहा. उन्होंने कहा, “आप हिंदी भाषा का महत्व खत्म कर रहे हैं. हिंदी हमारी भाषा है… इसे (बोर्ड पर लिखा) बदलो.” सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को बांका में डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन करने पहुंचे थे.

विधानसभा में अंग्रेजी के इस्तेमाल को लेकर नाराज़ हुए थे सीएम

इसी साल 21 मार्च को भी नीतीश कुमार का हिंदी प्रेम नज़र आया था, जब बिहार विधान परिषद में एक डिस्प्ले बोर्ड पर सदन के कार्यवाही की जानकारी अंग्रेजी में दी जा रही थी. किस सदस्य को बोलना है, किसे कितना देर बोलना है. नीतीश कुमार की नजर डिस्प्ले बोर्ड पर पड़ी तो वे उखड़ गए. सभापति देवेश चंद्र ठाकुर की तरफ मुखातिब होते कहा कि एकदम हिन्दी को खत्म कर दीजिएगा क्या? डिस्प्ले बोर्ड पर ऑनरेबल लिख दिए हैं. स्पीकिंग टाइम लिखा हुआ है. इ सब का क्या अर्थ है. बिहार में इस तरह से क्यों लिखते हैं? काहे के लिए चलवाए हैं इ सब, फालतू चीज है. इसको ठीक कराइए. सब हिन्दी में रहना चाहिए. ई सब ठीक कराइए.

किसान कार्यक्रम में भी अंग्रेज़ी के इस्तेमाल पर भड़क गए थे सीएम

इसी तरह इस साल 21 फरवरी को पटना में आयोजित किसान समागम में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था. जब किसानों के सुझाव सुनते- सुनते सीए नीतीश कुमार एकदम से बोल पड़े थे. “हो क्या गया है आपको..अपने राज्य और देश के हिन्दी भाषा को भूल जाइएगा..क्या आश्चर्य लग रहा है सबको बिना मतलब का बोलते हुए..आप किसान हैं खेती करते हैं…खेती तो आम आदमी करता है न जी..आपको यहां बुलाया गया है सुझाव देने के लिए तो आप आधा अंग्रेजी में बोल रहे हैं..ये इंग्लैंड है कि भारत और बिहार है न हम देख रहे हैं सबको.. जब से कोरोना आया है और सब मोबाइल पर देखने लगा है..सब अपनी पुरानी भाषा को भूल रहा है..नया नया शब्द को बोल रहा है और पुराना चीज को भूल रहा है. इसलिए जरा बोलिए ठीक से..बोल ठीक रहे हैं लेकिन अपने राज्य की भाषा में बोलिए न..हर चीज में अंग्रेजी शुरू कर दे रहे हैं..वो ठीक नहीं है…इ क्या मतलब है जी..दुनियाभर का एके भाषा है इंगलिश..जो हिन्दुस्तान पर राज किया उसी का भाषा बोल रहे हैं सब..इ सब पर जरा ध्यान दीजिए”

ये भी पढ़ें- Asian Games 2023: शूटिंग में दिखा भारत का दम, सिफ्ट ने जीता गोल्ड तो ईशा के खाते में आया सिल्वर

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news