Odisha: अगर कमेटी बनानी है तो ये जांच कराये कि मेरी सेहत को लेकर अफवाह कौन फैला रहा है- नवीन पटनायक का पीएम को जवाब

0
107
Naveen Patnaik and PM Modi
Naveen Patnaik and PM Modi

Odisha चुनाव में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सेहत एक चुनावी मुद्दा बन गई ह. पीएम मोदी के पटनायक की सेहत को लेकर जांच कराने के बयान के बाद खुद नवीन पटनायक को सामने आना पड़ा और उन्होंने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि पीएम मुझे दोस्त बोलते है तो अगर उन्हें मेरी सेहत की चिंता थी को एक फोन कर लेते

पता करे मेरी सेहत को लेकर कौन अफवाह फैला रहा है-Odisha के सीएम नवीन पटनायक

पीएम मोदी के सार्वजनिक रैली में सीएम नवीन पटनायक के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताने के बाद ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, “मेरी तबीयत ठीक है. मैं तो इतनी गर्मी में कैंपेन कर रहा हूं. अगर उन्हें कमेटी बनानी है तो मैं कहूंगा एक ऐसी कमेटी बनाए जो इस बात की जांच करे की कौन लोग हैं जो मेरी सेहत के बारे में अफवाह फैला रहे है. आप सोचिए चुनाव का समय है. औ ये कहा है वोटस् मिलने के लिए”

अगर इतनी चिंता थी तो फोन कर लेते-पटनायक

वहीं पीएम के एक हाल के इंटरव्यू में खुद को दोस्त करने पर ओडिशा के सीएम ने कहा, “अगर वह मेरे स्वास्थ्य के बारे में इतने चिंतित थे और उन्होंने पहले भी सार्वजनिक रूप से कहा है कि वह मेरे अच्छे मित्र हैं, तो उन्हें बस इतना करना था कि फोन उठाकर मुझे फोन करके मेरे स्वास्थ्य के बारे में पूछना था.”

पीएम ने चुनावी रैली में दिया था नवीन पटनायक के स्वास्थ्य को लेकर बयान

आपको बता दें, पीएम ने चुनावी सभा में नवीन पटनायक के स्वास्थ्य को लेकर बयान दिया था और बाद में अपने एक्स अकाउंट पर उसे पोस्ट करते हुए लिखा था. “नवीन बाबू के हर शुभचिंतक को पिछले साल अचानक उनकी तबीयत खराब होने की चिंता है. क्या इसके पीछे कोई लॉबी है?
ओडिशा में हमारी सरकार बनने के बाद इस मामले की जांच के लिए एक विशेष समिति बनाई जाएगी और पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी.”

असल में पीएम ने अपनी चुनावी सभा में कहा था’क्या सीएम नवीन की बिगड़ती सेहत के पीछे कोई साजिश है? क्या नवीन बाबू के नाम पर ओडिशा को चलाने वाली लॉबी सीएम की खराब सेहत के लिए जिम्मेदार है? सीएम नवीन पटनायक की सेहत को लेकर लोग चिंतित हैं कि पिछले एक साल में उनकी तबीयत इतनी खराब कैसे हो गई. सीएम नवीन के करीबी लोगों का कहना है कि सीएम खुद कुछ नहीं कर पा रहे हैं. कुछ लोगों को तो सीएम नवीन की खराब सेहत के पीछे साजिश का भी शक है. ओडिशा के लोगों को यह जानने का हक है कि सीएम नवीन की बिगड़ती सेहत के पीछे कोई साजिश है या नहीं.”

ये भी पढ़ें-